Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra ग्लोबली हुआ लॉन्च, 7 मार्च को इंडिया में होगी एंट्री

Join Us icon

ग्लोबली शाओमी की 14 सीरीज का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है और अब फाइनली कंपनी ने MWC 2024 में एक इवेंट के दौरान सीरीज को वैश्विक बाजार में उतार दिया है। शाओमी 14 सीरीज के अंदर Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च किया गया है। वहीं, ग्लोबल लॉन्च के बाद Xiaomi 14 अगले माह 7 मार्च को इंडिया में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आइए आगे आपको इन फोन्स की स्पेसिफिकेशन्स के साथ की कीमत के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra की कीमत

  • Xiaomi 14 ब्लैक, व्हाइट और जेड ग्रीन में उपलब्ध होगा और इसे दो वेरिएंट में लाया गया है। फोन के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 999 Euros (लगभग 89,725 रुपये) और 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 1,099.99 Euros (लगभग 98,795 रुपये) है।
  • Xiaomi 14 Ultra को सिर्फ एक वेरिएंट (16GB/512GB) में ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसकी कीमत €1,499 (लगभग 1,34,700 रुपये) है।

Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन्स

  • डिसप्ले: शाओमी 14 स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 2670 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.36 इंच की डिसप्ले से लैस है।
  • प्रोसेसर: इसके अलावा फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है, जिसमें  ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 750जीपीयू मिलता है। साथ ही यह यह स्मार्टफोन शाओमी हायपरओएस पर चलता है।
  • कैमरा: इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 4,610एमएएच बैटरी दी है, जिसे लेकर कंपनी ने बताया है कि यह 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। वहीं मोबाइल में 50वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।

Xiaomi 14 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिसप्ले: फोन में 6.73 इंच का बड़ा LTPO AMOLED पैनल दिया गया है। इस पर 1440×3200 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है।
  • प्रोसेसर: इसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ उतारा गया है। वहीं, इसमें 3.3GHz की हाईएस्ट क्लॉक स्पीड मिल जाती है।
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 5,300एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं, शाओमी 14 की तरह इसे चार्ज करने के लिए 90वॉट फास्ट चार्जिंग, 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
  • ओएस: Xiaomi 14 Ultra को कंपनी ने लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित हाइपरओएस पर काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here