Xiaomi Mix Flip स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, एनबीटीसी साइट पर आया नजर

Join Us icon
xiaomi-mix-flip-camera-display-specifications-leaked
Highlights

  • Xiaomi Mix Flip आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो सकता है।
  • यह फोन 2405CPX3DG मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • मोबाइल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है।

साल 2024 की शुरुआत से Xiaomi Mix Flip स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन और लीक में बना हुआ है। पिछले महीने मोबाइल को 3सी वेबसाइट पर देखा गया था। वहीं, अब यह एनबीटीसी प्लेटफार्म पर मौजूदगी दर्ज करवा चुका है। उम्मीद की जा रही है कि इसे आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। आइए, आगे सामने आई ताजा लिस्टिंग को विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi Mix Flip एनबीटीसी लिस्टिंग

  • शाओमी के बहुचर्चित फ्लिप स्मार्टफोन को 2405CPX3DG मॉडल नंबर के साथ एनबीटीसी वेबसाइट पर जगह मिली है।
  • आप नीचे दी गई लिस्टिंग इमेज में देख सकते हैं कि मोबाइल का नाम Xiaomi Mix Flip भी कंफर्म हो गया है।
  • मॉडल नंबर और फोन के नाम के अलावा इसमें 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलने की बात सामने आई है।
  • बता दें कि फिलहाल ब्रांड की ओर से फोन को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन लिस्टिंग और लीक में लगातार बने रहने से इसका जल्द लॉन्च संभव हो सकता है।

xiaomi-mix-flip-nbtc-certification-listing

Xiaomi Mix Flip डिजाइन (लीक)

  • पिछले महीने मई में आए लीक के अनुसार Xiaomi Mix Flip के बैक पैनल में कवर स्क्रीन दी जा सकती है।
  • लीक इमेज में डुअल कैमरा मॉड्यूल और कवर डिस्प्ले के ऊपर दो एलईडी फ्लैश होने का पता चला था।
  • फोन के कैमरा मॉड्यूल में Leica लोगो देखा गया था। इसके अलावा बैक पैनल के दूसरे आधे हिस्से में गोल्डन फिनिश और ब्रांड का लोगो बॉटम साइड में देखा गया था।

Xiaomi Mix Flip के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • शाओमी मिक्स फ्लिप के डिस्प्ले साइज की डिटेल अभी नहीं मिली है, लेकिन इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन दी जा सकती है।
  • अब तक आए लीक और अन्य डिटेल के अनुसार मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगाया जा सकता है।
  • कैमरा फीचर्स को लेकर बताया गया है कि Xiaomi Mix Flip में कवर पर 50MP का OIS तकनीक वाला सेंसर और 2x ऑप्टिकल जूम क्षमता वाला एक 60MP ओम्निविजन OV60A 1/2.8-इंच सेंसर होने की उम्मीद है।
  • मोबाइल में सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के हिसाब से 32MP का सेंसर मिलने की डिटेल मिली है।
  • अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में पानी और धूल से बचाव वाली रेटिंग और वायरलेस चेंजिंग की सुविधा भी हो सकती है।
  • बैटरी के मामले में नया मोबाइल 67W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है।



Best Competitors

See All Competitors

Xiaomi Mix Flip Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here