4,499 रुपये वाला Xiaomi Redmi Go अब होगा और भी ताकतवर, कंपनी ला रही है फोन का एक और नया वेरिएंट

Join Us icon
Xiaomi Redmi Go Android Go phone new storage variant to launch in india

इंडियन स्मार्टफोन बाजार के नंबर वन ब्रांड का तमगा हासिल कर चुकी Xiaomi अपने यूजर्स का भी खास ध्यान रखती है। यूं तो शाओमी के फोन लो बजट और मीड रेंज सेग्मेंट में ही सबसे ज्यादा उपलब्ध है लेकिन फिर भी, सस्ती कीमत पर 4जी स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ Xiaomi ने मार्च महीने में अपने एंडरॉयड गो आधारित स्मार्टफोन Redmi Go लॉन्च किया था। Redmi Go आज बाजार में ओपन सेल के लिए उपलब्ध है जिसे सिर्फ 4,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। लेकिन अब अपेन फैन्स की खुशी के लिए शाओमी इस फोन में बड़ा बदलाव करने वाली है।

Xiaomi Redmi Go का एक नया वर्ज़न लाने की तैयारी में है जो ज्यादा इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। Redmi India ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर Redmi Go के इस नए वेरिएंट की जानकारी दी है। कंपनी ने हालांकि साफ तौर पर फोन के नए वेरिएंट को लाए जाने की बात नहीं कही है लेकिन अपने ट्वीट में Xiaomi ने ‘ज्यादा स्पेस = ज्याद ऐप्स‘ लिखा है। यह ट्वीट साफ ईशारा करता है कि कंपनी Redmi Go का नया स्टोरेज वेरिएंट लाने वाली है।

आपको बता दें कि ​फिलहाल बाजार में मौजूद Xiaomi Redmi Go 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की मैमोरी को बढ़ाने के लिए 128जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। वहीं अब फोन की इंटरनल स्टोरेज स्पेस को बढ़ाते हुए शाओमी Redmi Go को 16जीबी इंटरनल मैमोरी या फिर 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर भी लॉन्च कर सकती है। Redmi Go का मौजूदा वेरिएंट 4,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं फोन के नए वेरिएंट की कीमत क्या होगी यह कहना अभी थोड़ा मुश्किल है

Android Go

Xiaomi Redmi Go की सबसे बड़ी खासियत इस फोन का एंडरॉयड गो वर्ज़न पर लॉन्च होना है। इस फोन में गूगल ऐप्लीकेशन्स का लाइट वर्ज़न उपलब्ध रहेगा। इस ऐप्स में मैप्स गो, यूट्यूब गो, जीमेल गो, क्रोम गो के साथ ही गूगल गो और गूगल ​असिस्टेंट गो भी शामिल रहेगा। गो वर्ज़न होने के चलते ये ऐप्स फोन की इंटरनल मैमोरी में बेहद ही कम स्पेस घेरेगी और इंटरनेट पर रन करने के दौरान डाटा की खपत को भी कम करेगी। इसके साथ ही एंडरॉयड गो ऐप्स फोन की बैटरी को भी लंबा चलने में मदद करती है। एंडरॉयड गो होने के चलते शाओमी के इस फोन को आने वाले एंडरॉयड की नई अपडेट भी इस फोन को अन्यों से पहले मिल जाएगी।

Xiaomi Redmi Go Android Go phone new storage variant to launch in india

Redmi Go लुक

शाओमी द्वारा रेडमी गो को पुराने डिजाईन पर पेश किया गया है जिसमें कोई भी बेजल ​लेस डिसप्ले या नॉच नहीं दी गई है। फोन के बैक पैनल पर जहां फ्लैश लाईट के साथ सिंगल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है वहीं फ्रंट पैनल पर भी सिंगल सेल्फी कैमरा मौजूद है। माना जा रहा है कि कपंनी इस फोन को प्लास्टिक बॉडी पर पेश करेगी। फोन के दाएं पैनल पर पावर बटन और वाल्यूम रॉकर दिया गया है। रेडमी गो के ​फ्रंट पैनल पर ​स्क्रीन के लिए तीन नेविगेशन बटन दिए गए हैं।

Redmi Go स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो शाओमी रेडमी गो को 16:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है। फोन में 5.0-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है जो 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। इस फोन को एंडरॉयड ओरियो के गो एडिशन पर पेश गया है जो जल्द ही एंडरॉयड 9 पाई पर अपडेट हो जाएगा। रेडमी गो 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है।

Xiaomi Redmi Go Android Go phone new storage variant to launch in india

Redmi Go 1जीबी की रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। फोन के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। रेडमी गो डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। इंडियन स्माटफोन यूजर के लिए यह खास बात कही जा सकती है रेडमी गो 20 से अधिक भारतीय क्षेत्रिय भाषाओं को समझ भी सकेगा और उसी भाषा में काम भी कर सकेगा। ब्लूटूथ, वाईफाई, आई ब्लास्ट जैसे बेसिक ​कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए रेडमी गो में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here