Exclusive: 12 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगी Infinix Note 40 Pro 5G series, मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

Join Us icon

Infinix Note 40 Pro 5G series इंडिया लॉन्च के लिए तैयार है और कंपनी भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये लगातार इसे टीज़ कर रही है। वहीं आज 91मोबाइल्स को ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज इंडिया लॉन्च डेट प्राप्त हो गई है। हमें मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार Infinix Note 40 Pro सीरीज 12 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगी।

Infinix Note 40 Pro 5G series इंडिया लॉन्च डिटेल (सोर्स)

91मोबाइल्स को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि इनफिनिक्स कंपनी आने वाली 12 अप्रैल को भारत में अपनी नई ‘नोट 40 सीरीज’ पेश करेगी। इस दिन कंपनी एक से अधिक मोबाइल फोन मार्केट में उतारेगी। सोर्स के मुताबिक 12 अप्रैल को Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G फोन इंडिया में लॉन्च होंगे तथा इसी दिन स्मार्टफोंस की कीमत और सेल डिटेल की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

चार्जिंग तकनीक होगी Infinix Note 40 Pro 5G series की खूबी

  • 100W FastCharge2.0 (Pro+)
  • 45W FastCharge2.0 (Pro)
  • 20W Wireless MagCharge
  • 5,000mAh battery
  • Infinix Note 40 Pro 5G तथा Note 40 Pro+ 5G में खास चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी अपने मोबाइल के साथ Magcase भी देगी जिसके जरिये TWS व Smartwatch जैसे अन्य प्रोडक्ट्स भी इस स्मार्टफोन से वायरलेस तरीके से चार्ज किए जा सकेंगे।

    ग्लोबल मॉडल की बात करें तो ये दोनों मोबाइल फोन 20वॉट वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं। इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ 5जी फोन में जहां 100वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है वहीं नोट 40 प्रो 5जी 45वॉट चार्जिंग सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इनमें 5,000एमएएच बैटरी मौजूद है।

    Infinix Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G की स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)

    • 6.78″ 120Hz Curved AMOLED Display
    • MediaTek Dimensity 7020
    • 108MP Rear Camera
    • 32MP Selfie Camera

    डिस्प्ले : ये दोनों स्मार्टफोन 2436 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन सपोर्ट करते हैं। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है तथा इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1300निट्स ब्राइटनेस व 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    परफॉर्मेंस : इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी तथा नोट 40 प्रो+ 5जी एंडरॉयड 14 आधारित एक्सओएस 14 पर लॉन्च हुए हैं। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

    बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इन स्मार्टफोंस में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इनके बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मौजूद है जो ओआईएस फीचर सपोर्ट करता है। इसके अलावा रियर कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है।

    फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Infinix Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।

    अन्य फीचर्स : इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी तथा नोट 40 प्रो+ 5जी फोन IP53 रेटिंग के साथ आते हैं। इनमें 14 5G Bands, NFC, Bluetooth 5.3, IR Blaster सहित JBL Stereo speakers व dual microphone जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here