200MP Back कैमरा, 50MP Selfie कैमरा और 15,600mAh बैटरी! इस फोन ने तो हिला दिया बाजार

Join Us icon

रगेड फोन यानी ऐसे मोबाइल जो बेहद ही मजबूत बिल्ड क्वालिटी पर बने होते हैं तथा अत्याधिक गर्मी व सर्दी के साथ-साथ गिरने और पटखने वाली चोट भी आसानी से झेल जाते हैं। ऐसे ही स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर कंपनी Ulefone ने एक और नया डिवाइस Armor 26 Ultra चीन में लॉन्च किया है। यह मोबाइन न सिर्फ military grade सर्टिफिकेशन के साथ आया है बल्कि इसमें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी बेहद दमदार दिए गए हैं।

Rugged Phone

Ulefone Armor 26 Ultra MIL-STD-810H Certification के साथ पेश किया गया है जो इसे बेहद मजबूत व टफ बॉडी वाला स्मार्टफोन बनाता है। यह फोन IP68 और IP69K रेटिंग के साथ आया है जो इसे वॉटरप्रूफ व ​डस्टप्रूफ बनता है। कंपनी के मुताबिक यह मोबाइल 30 मिनट तक 2 ​मीटर गहरे पानी में पड़ा रह सकता है तथा 1.5 मीटर की उंचाई पर से गिरने पर भी सुरक्षित रहता है। वहीं फोन की डस्टप्रूफिंग इसे मिट्टी व धूल से भी बचाती है। इस मोबाइल में 121dB स्पीकर भी मौजूद है जो बेहद तगड़ा साउंट पैदा करता है।

Ulefone Armor 26 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

  • 15,600एमएएच बैटरी
  • 120वॉट फास्ट चार्जिंग
  • 50एमपी सेल्फी कैमरा
  • 200एमपी क्वॉड रियर कैमरा
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020
  • 6.78″ 120हर्ट्ज़ डिस्प्ले

बैटरी

यूलेफोन आर्मर 26 अल्ट्रा स्मार्टफोन को 15,600mAh Battery से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह फोन 1750 घंटे का स्टैंड बाय टाइम दे सकती है तथा इसे सिर्फ 5 मिनट चार्ज करके 9 दिन का स्टैंड बाय पाया जा सकता है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 120W fast charging तकनीक दी गई है जिसके साथ 33W dock चार्जिंग तथा reverse charging भी मिलती है।

फ्रंट कैमरा

सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए Ulefone Armor 26 Ultra 50MP selfie camera सपोर्ट करता है। यह एफ/2.25 अपर्चर वाला 5पी लेंस है जो 80.4° फिल्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करने की क्षमता रखता है।

बैक कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यह फोन क्वॉ​ड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 200MP Samsung HP3 मेन सेंसर दिया गया है जो 50MP Ultra Wide-angle लेंस तथा 64MP Night Vision सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इनके अलावा फोन के रियर कैमरा सेटअप में 3.2x Optical Zoom Telephoto लेंस भी मौजूद है।

परफॉर्मेंस

यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी77 जीपीयू दिया गया है। मोबाइल में 12GB RAM + 512GB storage मिलती है जिसके साथ 2TB मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी मौजूद है।

डिस्प्ले

Ulefone Armor 26 Ultra स्मार्टफोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1080 x 2460 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल वाली है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट प्राप्त होती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की लेयर मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here