21,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हो सकता है OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

Join Us icon
Highlights

  • OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को 21,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है।
  • इससे पहले कंपनी ने Nord CE 2 Lite को 19,999 रुपये में लॉन्च किया था।
  • वनप्लस का यह फोन भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस के अपकमिंग मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन के लॉन्च से ठीक पहले टिपस्टर अभिषेक यादव ने इसकी कीमत से पर्दा उठा दिया है। अभिषेक के मुताबिक यह स्मार्टफोन भारत में 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले OnePlus Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इससे पता चलता है कि कंपनी नए वर्जन पर 2000 रुपये की कीमत बढ़ा रही है।


वनप्लस नॉर्ड सीई लाइट मॉडल को 20,000 रुपये के सेगमेंट और नॉर्ड सीई वेरिएंट को 25,000 रुपये के बजट में पेश किया गया था। वहीं ऑरिजनल वनप्लस नॉर्ड सीरीज़ 30,000 रुपये के सेगमेंट में आता है। वनप्लस ने अपने अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोत्तरी कर रही है तो संभव है कि नॉर्ड सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन मॉडल की कीमत बढ़ाई जा सकती हैं।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्पेसिफिकेशन्स (रूमर्स)

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.7-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले पिछले मॉडल से थोड़ा सा बढ़ा है। इस फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इससे पहले पिछले मॉडल में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया था। इसके साथ ही फोन के कैमरा फीचर्स को भी अपडग्रेड किया जा सकता है, ताकि यूजर्स को बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिले। लीक रिपोर्ट्स की माने तो वनप्लस के इस फोन में प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP के दो सेंसर भी मिलेंगे। यह भी पढ़ें : 4 अप्रैल को लॉन्च होने वाले OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन में ये हो सकती हैं खूबियां और कीमत

OnePlus ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। वनप्लस के इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं बात करें तो कनेक्टिविटी की तो वनप्लस के फोन में 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, और USB Type-C पोर्ट सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here