64MP Camera वाला OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Phone इंडिया में हुआ लॉन्च, देखें क्या है प्राइस

Join Us icon
64MP Camera Phone OnePlus Nord CE 2 Lite 5G launched in india know price specs sale offer

वनप्लस ने आज इंडिया में अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए एक साथ दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। एक मोबाइल जहां OnePlus 10R नाम के साथ मार्केट में आया है वहीं दूसरे ने OnePlus Nord CE 2 Lite 5G नाम के साथ बाजार में एंट्री ली है। वनप्लस 10आर की फुल डिटेल (यहां क्लिक कर) के पढ़ सकते हैं वहीं 8GB RAM, Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट, 64MP Camera और 33W SuperVOOC charging से लैस वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी फोन की डिटेल आगे दी गई है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G का प्राइस

वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी फोन को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। एक वेरिएंट में जहां 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इन दोनों वेरिएंट्स का दाम क्रमश: 19,999 रुपये और 21,999 रुपये है। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फोन 30 अप्रैल से Blue Tide और Black Dusk कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

64MP Camera Phone OnePlus Nord CE 2 Lite 5G launched in india know price specs sale offer

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.59 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस बेजल लेस स्क्रीन के उपरी बाईं ओर सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया गया है। डिसप्ले आरजीबी और पी3 कलर गामुट जैसे फीचर्स से लैस है। यह भी पढ़ें : Exclusive: Realme Narzo 50 5G जल्द होगा इंडिया में लॉन्च, जानें धांसू फीचर्स

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फोन को कंपनी की ओर से लेटेस्ट एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो आक्सिजन 12.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जो 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करते हैं।

64MP Camera Phone OnePlus Nord CE 2 Lite 5G launched in india know price specs sale offer

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : 4700mAh की बैटरी और 80W फ़्लैश चार्ज के साथ लॉन्च होगा iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के साथ ही 4जी एलटीई भी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस वनप्लस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC के साथ काम करती है। बता दें कि इस फोन का डायमेंशन 164.3 x 75.6 x 8.5एमएम और वजन 195 ग्राम है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here