25 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा सस्ता Motorola Moto G52, इसमें मिलेगा 50MP Camera और 5,000mAh बैटरी

Join Us icon
6gb-ram-phone-moto-g52-launch-in-india-at-rs-14499-price-know-specs-sale-offer

Motorola ने इस महीने की शुरूआत में ही टेक मंच पर अपनी ‘जी’ सीरीज़ के तहत Moto G52 स्मार्टफोन पेश किया है। यह मोबाइल फोन यूरोप में लॉन्च हो चुका है जो Android 12 के साथ 6GB RAM, Snapdragon 680 चिपसेट, 50MP Camera और 30W 5,000mAh battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। वहीं अब मोटोरोला इंडिया ने भी अनाउंसमेंट कर दी है कि मोटो जी52 स्मार्टफोन आने वाली 25 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Moto G52 इंडिया लॉन्च

Moto G52 स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च की जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि आने वाली 25 अप्रैल को ऑनलाईन तरीके से अपने नए मोबाइल फोन मोटोरोला मोटो जी52 को भारतीय बाजार में उतारेगी। कंपनी की तरफ से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन का प्रोडक्ट पेज लाईव किया जा चुका है जो साफ करता है कि मोटो जी52 की सेल फ्लिपकार्ट पर ही होगी। वहीं इस प्रोडक्ट पेज पर Moto G52 के बाजार में आने से पहले ही इसकी फोटोज़ के साथ कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा कर दिया है।

Moto G52 की स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला मोटो जी52 को यूरोप में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में भी यह फोन पीओएलईडी पैनल पर लॉन्च होगा तथा फोन स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। यह मोटो फोन पंच-होल स्टाईल वाली डिसप्ले पर बना होगा जिसमें 2.5एमएम तक बेहद ही नैरो बेजल्स दिए जाएंगे तथा सेल्फी कैमरे से लैस होल भी बॉडी पार्ट से दूर स्थित होगा। बता दें कि इस फोन की थिकनेस 7.99एमएम है तथा वज़न 169 ग्राम है। यह भी पढ़ें : 6GB RAM और 64MP Camera के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस का सस्ता मोबाइल फोन OnePlus Nord N20 5G

Motorola Moto G52 की अन्य स्पे​सिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन यूरोप में एंडरॉयड 12 आधारित माययूएक्स पर लॉन्च हुआ है तथा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट पर रन करता है। यूरोपियन मार्केट में यह मोटोरोला फोन 6 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। उम्मीद है कि इंडिया में भी यही वेरिएंट आएगा। Moto G52 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। वहीं आईपी52 रेटिंग इस मोटोरोला मोबाइल को पानी व धूल से सुरक्षित रखती है।

25 april motorola moto g52 india launch price specifications sale offer

फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला मोटो जी52 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसी तरह बैक पैनल पर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto G52 स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

Moto G52 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here