Exclusive : आ रहे हैं 3 नए itel POWER-फुल स्मार्टफोन, अगले महीने होंगे इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देने के लिए मशहूर टेक ब्रांड टेक्नो भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी में है। 91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स से जानकारी प्राप्त हुई है कि कंपनी अपनी itel Power series पर काम कर रही है जिसके तहत 3 नए स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च करेगी। ये नए आईटेल पावर स्मार्टफोन अगले महीने यानी फरवरी में ही इंडियन मार्केट में उतार दिए जाएंगे जो एडवांस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से लैस होंगे।

itel Power series

प्राप्त जानकारी अनुसार आइटेल पावर सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन फरवरी में इंडिया में लॉन्च होंगे। इस सीरीज़ के लिए ब्रांड ने गूगल के साझेदारी की है जिसके तहत एक मॉडल में global-first Android version दिया जाएगा और ऑपरेटिंग सिस्टम का ऑप्टिमाइज़ड वर्जन होगा। वहीं सीरीज़ के दूसरे मोबाइल फोन की खासियत उसमें दी जाने वाली Fast Charging तकनीक होगी जो न सिर्फ बैटरी को तेजी से चार्ज करेगी बलकि पावर मैनेजमेंट भी रखेगी। इसी तरह itel Power series में नया और एडवांस memory feature भी देखने को मिलेगा।

itel Power series इंडिया लॉन्च

आइटेल पावर सीरीज़ की जानकारी 91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से मिली है। लीक में यह तो साफ कर दिया गया है कि यह नई स्मार्टफोन सीरीज़ अगले महीने यानी फरवरी 2024 में भारतीय बाजार में उतार दी जाएगी तथा सीरीज़ के तहत 3 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होंगे। लेकिन फिलहाल सीरीज़ की पुख्ता लॉन्च डेट अभी साफ नहीं हो पाई है। itel Power series इंडिया लॉन्च डेट सामने आते ही खबर को अपडेट कर पाठकों को सूचित कर दिया जाएगा।

itel P55+ स्पेसिफिकेशन्स

  • 6GB RAM + 128GB ROM = ₹9,999
  • 6.6″ 90Hz Display
  • 8GB Extended RAM
  • Unisoc T606
  • 50MP Rear Camera
  • 8MP Front Camera
  • 45W PowerCharge
  • 5,000mAh Battery

प्राइस : आइटेल पावर55 5जी फोन हाल ही में भारतीय बाजार में उतारा गया है जो 9,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध है।

स्क्रीन : आइटेल पी55 प्लस स्मार्टफोन को 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन पर पेश किया गया है। यह एचडी+ डिस्प्ले है जो पंच-होल स्टाइल पर बनी है। इसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट आउटपुट प्राप्त होता है।

प्रोसेसिंग : itel P55+ एंड्रॉयड 13 के साथ लाया गया है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड वाले यूनिसोक टी606 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है।

मेमोरी : यह आइटेल फोन 6जीबी एक्सपेंडेबल रैम तथा 6जीबी एक्सपेंडेबल रैम सपोर्ट करता है। यह तकनीक फोन की 6जीबी फिजिकल रैम को बढ़कार 12जीबी रैम तक बढ़ा सकती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए आइटेल पी55 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए itel P55 Plus स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here