5000 रुपये सस्ता हुआ 32MP Selfie Camera वाला यह Samsung 5G Phone, स्पेसिफिकेशन्स हैं दमदार

Join Us icon
108 MP Camera and 6000 mah battery phone Samsung Galaxy F54 5G launched in india know price specifications sale offer

सैमसंग ने पिछले साल 32MP Selfie Camera और 108MP Rear Camera वाला Galaxy F54 5G फोन इंडिया में पेश किया था जो Exynos 1380 प्रोसेसर की ताकत से लैस होकर आया था। इस फोन को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था जिसे अब सीधे 5,000 रुपये कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी फोन का रेट और इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy F54 5G प्राइस

  • नया रेट – ₹24,999
  • डिस्काउंट – ₹5,000
  • लॉन्च प्राइस – ₹29,999
  • सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी फोन 8GB RAM + 256GB Storage के साथ मार्केट में आया था जिसे 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब इस फोन पर 5,000 रुपये का प्राइस कट जारी किया गया है। इस कटौती के बाद Galaxy F54 5G फोन को 24,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है

    लगे हाथ बैंक ऑफर्स की भी बात करें तो शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर HDFC यूजर्स को 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है। वहीं Samsung Axis Bank Signature credit card पर ₹2500 तथा Samsung Axis Bank Infinite Credit Card पर ₹5000 की छूट भी मिलेगी। फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

    Samsung Galaxy F54 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ Super AMOLED+ Screen
  • Exynos 1380 Chipset
  • 108MP Rear Camera
  • 32MP Selfie Sensor
  • 25W 6,000mAh Battery
  • स्क्रीन : गैलेक्सी एफ54 5जी में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो सुपर एमोलेड+ पैनल पर बनी है। यह पंच होल स्टाईल स्क्रीन है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट प्राप्त होती है।

    प्रोसेसर : Galaxy F54 5G को सैमसंग के ही 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने एक्सीनोस 1380 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 13 आधारित वनयूआई 5.1 पर काम करता है।

    बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस सैमसंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। यह मोबाइल एफ/1.8 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर सपोर्ट करता है जो ओआईएस फीचर से लैस है। इसके साथ ही बैक कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है।

    फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy F54 5G फोन को 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।

    बैटरी : पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एफ54 5जी में 6,000एमएएच की तगड़ी बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह फोन 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here