Breaking : भारत में लॉन्च हुआ OPPO A78 5G, कीमत 18999 रुपये

Join Us icon
50-mp-camera-phone-oppo-a78-5g-launched-in-india-priced-for-rs-18999
Highlights
  • 18 जनवरी से शुरू होगी सेल
  • 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की है स्टोरेज
  • 8जीबी रैम प्लस का मिलेगा फायदा


कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि ओपो जल्द ही भारतीय बाजार में ए78 5जी मॉडल को पेश कर सकता है। वहीं आज इस फोन से पर्दा उठ गया है। भारत में OPPO A78 5G, 18,999 रुपये में उपलब्ध होगा। हालांकि अब तक कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन हमें यह जानकारी ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से मिली है। फिलहाल यह फोन प्री-बुकिंग पर है और इसका सेल 18 जनवरी से शुरू होगा। कंपनी का यह कम बजट वाला 5जी फोन है जो मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर पर काम करता है और फोन में 50 एमपी का डुअल कैमरा दिया गया है।

OPPO A78 5G के फुल स्पेसिफिकेशन

  • 6.5 इंच का एचडी प्लस डिसप्ले
  • 5,000 एमएएच बैटरी
  • 33 वॉट चार्जर
    50 एमपी डुअल कैमरा
  • 8 एमपी सेल्फी कैमरा
  • एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम
  • 8 जीबी रैम
  • 128 जीबी मैमोरी
  • 8 जीबी रैम प्लस

OPPO A78 5G के फुल स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में अपको 6.5 इंच का एचडी प्लस डिसप्ले देखने को मिलेगा। कंपनी ने वॉटर ड्रॉप नॉच स्क्रीन का उपयोग किया जो बेहद ही कम बेज़ल के साथ उपलब्ध है। वहीं यह फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। हालांकि कमी कही जा सकती है कि इस बजट में भी आपको AMOLED डिसप्ले नहीं मिल रहा है।

यह फोन की बॉडी ग्लास फिनिश में है और बैक पैनल में आपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिलेगा। फोन की मोटाई मात्र 7.99 एमएम है और वजन 188 ग्राम है। फोन के पिछले पैनल में एक लंबी स्ट्रीप है जिस पर रिंग स्टाइल में कैमरे के साथ कैमरा स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है।

14 january OPPO A78 5G india launch date know price and specifications details

यह 5जी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें आपको 8 जीबी रैम के साथ 8 जीबी रैम प्लस की सुविधा मिलती है। यानी कि कुल 16 जीबी रैम का उपयोग आप कर पाएंगे। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें मेन सेंसर 50 एमपी का है। वहीं दूसरा सेंसर 2 एमपी का है जो वाइड एंगल के लिए काम करता है। रही बात सेल्फी की तो फ्रंट में 8 एमपी का सेल्फी कैमरा है।

वहीं फोन में अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने इसे नए एंड्रॉयड पर पेश किया है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है और इसमें आपको कलर ओएस 13 की लेयरिंग देखने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here