50MP Selfie Camera के साथ यह पावरफुल फोन हुआ ग्लोबली लॉन्च, बैक पर लगा है 180MP+50MP+50MP कैमरा

Join Us icon

ऑनर ने आज MWC 2024 यानी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के मंच से अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor Magic6 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह पावरफुल फोन एक ओर जहां कमाल के कैमरे से लैस है वहीं इसकी अन्य स्पेसिफिकेशन्स भी बेहद दमदार है। पावरफुल ऑनर मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन की फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Honor Magic6 Pro कैमरा

बैक कैमरा

  • 50MP wide-angle camera (f/1.4-f/2.0 aperture, supports OIS optical image stabilization)
  • 180MP periscope telephoto camera (f/2.6 aperture, supports OIS optical image stabilization)
  • 50MP ultra-wide-angle camera (f/2.0 aperture), supports autofocus

फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/2.6 अपर्चर वाला 180 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो एफ/1.4 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और एफ/2.0 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

फ्रंट कैमरा

  • 50-megapixel wide-angle camera (f/2.0 aperture)
  • 3D depth camera

सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Honor Magic 6 Pro में डुअल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इसकी स्क्रीन पर बने पंच-होल में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और एक 3डी तकनीक से लैस डेप्थ कैमरा मौजूद है।

Honor Magic6 Pro स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.80″ 120Hz OLED Display
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
  • 66W Wireless Charging
  • 80W Wired Charging
  • 5,600mAh Battery

स्क्रीन : ऑनर मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन में 1280 x 2800 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.80 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह एलटीपीओ स्क्रीन ओएलइडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 4320हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : Honor Magic6 Pro एंड्रॉयड 14 आधारित मैजिकओएस 8.0 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 750 जीपीयू मौजूद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए ऑनर मैजिक 6 प्रो में तगड़ी 5,600एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए एक ओर जहां 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है वहीं साथ ही यह फ्लैगशिप फोन 66वॉट वायलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है।

Honor Magic6 Pro फीचर्स

  • IP68 water and dust resistance
  • NFC Support
  • 3D Face Recognition
  • Fingerprint Sensor Support
  • Bluetooth 5.3
  • 5GHz Wi-Fi 7
  • USB Type-C, USB 3.1
  • Stereo System with Dual Speakers DTS: X Ultra

Honor Magic6 Pro प्राइस

यह ऑनर स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में 12GB RAM + 512GB Storage पर लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 1299 euro है। भारतीय करंसी अनुसार यह रेट 1,16,669 रुपये के करीब है। फोन की सेल आने वाली 1 मार्च से यूरोप में शुरू हो जाएगी जहां इसे Epi Green और Black में खरीदा जा सकेगा। इंडिया में ऑनर मैजिक 6 प्रो की उपलब्धता को लेकर अभी कंपनी की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

ऑनर ने इसके साथ Porsche Design HONOR Magic V2 RSR भी ग्लोबल मार्केट में पेश किया है जिसका प्राइस 2699 euro है। चौंकना मत क्योकि यह प्राइस इंडियन करंसी अनुसार 2,42,411 रुपये के करीब बनता है। यानी Apple iPhone Pro Max 1TB प्राइस से भी ज्यादा!

Best Competitors

See All Competitors
Honor Magic 6 Pro Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here