5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आएगा Vivo T1X 4G स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

Vivo T1X 4G स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।

Join Us icon
vivo T1x price and specifications leaked ahead 20 july india launch

चाइनीज़ स्मार्टफ़ोन कंपनी Vivo भारत में Vivo T1x स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वीवो का यह बजट स्मार्टफोन भारत में 20 जुलाई (Vivo T1x Launch Date) को पेश किया जाएगा। यह कंपनी के T सीरीज़ का भारत में लॉन्च होने वाला चौथा स्मार्टफ़ोन है। यह अपकमिंग स्मार्टफ़ोन बिक्री के लिए Flipkart पर आएगा। लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर फ़ोन का लैंडिंग पेज भी लाइव कर दिया गया है। वीवो के इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से पहले India Today Tech ने अपकमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर की हैं। ये स्पेसिफइकेशन्स टिपस्टर योगेश बरार के हवाले से शेयर की गई हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Vivo T1X 4G इंडिया वेरिएंट कुछ महीने पहले मलेशिया में लॉन्च से अलग होगा। यहां हम आपको भारत में लॉन्च होने वाले Vivo T1X 4G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और दूसरी डिटेल्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Vivo T1X : स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

Vivo T1x Specifications : Vivo T1X स्मार्टफोन भारत में 4G कनेक्विटी के साथ पेश किया जाएगा। India Today Tech की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Vivo T1X स्मार्टफोन में 6.58-इंच का IPS LCD पैनल दिया जाएगा। इस फोन की डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। Vivo T1X 4G स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आएगा। इससे पहले कंपनी भारत में Vivo T1 44W स्मार्टफ को लॉन्च किया था।


वीवो का अपकमिंग स्मार्टफोन 4GB की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही वीवो का फोन 18W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ पेश किया जाएगा। कैमरा सेंसर की बात करें तो अपकमिंग T1X 4G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसके साथ ही फोन में 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। वीवो का यह फ़ोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित Funtouch OS 12.1 पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : दमदार परफ़ॉर्मेंस, स्टायलिश लुक और ज़बरदस्त कैमरा के साथ Oppo Reno8 और Reno8 Pro होंगे लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

Vivo T1X : कीमत

वीवो के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन Vivo T1X बजट सेग्मेंट में पेश किया जाएगा। इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फ़ोन को भारत में 15000 रुपये (Vivo T1x Price) से कम की क़ीमत में पेश किया जाएगा। वीवो के इस फ़ोन की इंडियन मार्केट में सीधी टक्कर Redmi Note 11, Poco M4 Pro, Realme 9, Moto G52 और दूसरे बजट स्मार्टफ़ोन से होनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here