5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Vivo T1x स्मार्टफोन कम कीमत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Vivo T1x स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

Join Us icon
Vivo T1 5G Series coming soon india

Vivo T1x स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। वीवो का यह लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन कंपनी T सीरीज का नया मैंबर है। वीवो के इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके साथ ही फोन को फ्लैट एज, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। वीवो के इस पोन में कूलिंग के लिए 4-लेयर – ग्रेफाइट कूलिंग प्लेट, हाई हीट कंडक्टिविटी कॉपर फॉइन, थर्मली कंडक्टिव जैल और कूलिंग टर्बो कूलिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है जो गेमिंग के दौरान फ़ोन को तेज़ी से कूल करते हैं। रेडमी का यह फ़ोन मल्टी टर्बो 5.0 के साथ आता है जो नेटवर्क कनेक्शन, सिस्टम प्रोसेसर स्पीड और पावर सेविंग के साथ आता है।

Vivo T1x स्मार्टफोन की मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन में 6.58-इंच का FHD+ डिस्प्ले, Snapdragon 680 प्रोसेसर, 4G नेटवर्क कनेक्विटि, Android 12 OS, 5000mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग और 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर का सपोर्ट दिया गया है।

vivo-t1x-specs

Vivo T1x की कीमत

Vivo T1x स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ 11,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही 128GB स्टोरेज के साथ 12,999 रुपये में पेश किया गया है। Vivo T1x स्मार्टफोन की भारत में सेल 27 जुलाई से फ्लिपकार्ट और वीवो के ई-स्टोर पर शुरू होगी। कंपनी की ओर से लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

 

Vivo T1x स्पेसिफिकेशंस

  • 6.58-inch Full HD+ डिस्प्ले (90Hz रिफ्रेश रेट)
  • Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर
  • 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज
  • Android 12 OS
  • 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा
  • 8MP सेल्फ़ी शूटर
  • 5000mAh बैटरी, 18W फ़ास्ट चार्जिंग

vivo-t1x-specifications

Vivo T1x स्मार्टफोन में 6.58-इंच का Full HD+ 2.5D LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2408×1080 पिक्सल दिया गया है। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.6 प्रतिशत और रिफ्रेश रेट 90Hz है। वीवो के इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 680 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU, 4GB/6GB RAM और 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में 2GB का एक्सपेंडेबल रैम दिया गया है। वीवो का यह फोन Android 12 पर आधारित Funtouch OS कस्टम स्किन पर रन किया गया है।

Vivo T1x स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP दिया गया है। यह भी पढ़ें : 64MP कैमरा और मीडियाटेक के धांसू प्रोसेसर के साथ आया Redmi K50i, जानें कीमत और खूबियां

Vivo T1x स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। वीवो के इस फोन में 4-लेयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसके बारे में हम ऊपर आपको डिटेल में जानकारी दे चुके हैं। वीवो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। यह फोन VEG (Vivo Energy Guardian) टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है जो बैटरी इफिसिएंस बढ़ाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here