50MP Camera के साथ लॉन्च हुआ Motorola का एक और धांसू स्मार्टफोन Moto G52, कीमत भी है कम!

Join Us icon
25 april motorola moto g52 india launch price specifications sale offer

Motorola ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी ‘जी’ सीरीज़ के तहत Moto G22 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। 50MP Camera, 4GB RAM, Mediatek Helio G37 चिपसेट और 5,000mAh Battery से लैस यह मोबाइल फोन 10,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं आज इसी सीरीज़ के तहत कंपनी ने ग्लोबल मंच पर एक और नया मोबाइल फोन Moto G52 भी लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला मोटो जी52 फिलहाल यूरोप में लॉन्च हुआ है जो आने वाले दिनों इंडियन मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Moto G52 की स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला मोटो जी52 को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह मोटो फोन पंच-होल स्टाईल वाली डिसप्ले पर बनी है जिसके तीन किनारें तो बेजल लेस हैं लेकिन नीचे ही ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस होल मौजूद है।

50mp camera phone Motorola Moto G52 launched know price specs sale offer

Motorola Moto G52 एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो माययूएक्स के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। यूरोपियन मार्केट में यह मोटोरोला फोन 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये एक्सपेंड भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : 32 MP सेल्फी कैमरा और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ Oppo F21 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला मोटो जी52 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसी तरह बैक पैनल पर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto G52 स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

50mp camera phone Motorola Moto G52 launched know price specs sale offer

Moto G52 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। इस फोन की थिकनेस 7.99एमएम है तथा वज़न 169 ग्राम है। मोटोरोला ने अपने फोन को आईपी52 रेटिंग के साथ बाजार में उतारा है जो वॉटर प्रूफ बनाता है। पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। यह फोन Charcoal Grey और Porcelain White कलर में लॉन्च हुआ है।

Motorola Moto G52 का प्राइस

यूरोप में मोटोरोला मोटो जी52 दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस मॉडल में 4 जीबी रैम दी गई है जिसका प्राइस EUR 249 यूरो यानी भारतीय करंसी अनुसार 20,500 रुपये के करीब है। प्राप्त जानकारी अनुसार कंपनी ने इस फोन 6 जीबी रैम के साथ भी पेश किया है जिसके साथ 128 जीबी मैमोरी और 256 जीबी स्टोरेज भी मिलेगी। फोन के अन्य वेरिएंट्स के दाम की जानकारी आने वाले दिनों में जाहिर की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here