Exclusive: Motorola Edge 50 5G इंडियन मॉडल इमेज, कलर और डिजाइन लीक, लॉन्च से पहले देखें फोटो

Join Us icon

Motorola Edge 50 Pro, Edge 50 Fusion और Edge 50 Ultra के बाद अब कंपनी, इस सीरीज का चौथा स्मार्टफोन Motorola Edge 50 5G को इंडिया में लॉन्च करने वाली है। 91मोबाइल्स को टिपस्टर सुधांशू के हवाले से मोटोरोला ऐज 50 5जी के इंडियन वेरियंट की रेंडर इमेज प्राप्त हुई है, जिनमें इस फोन के लुक और डिजाइन के साथ कलर ऑप्शन्स भी आप देख सकते हैं।

Motorola Edge 50 5G इमेज

Motorola Edge 50 5G डिजाइन

फ्रंट लुक

मोटोरोला ऐज 50 5जी को Curved Edge डिस्प्ले से साथ पेश किया जाएगा। फोन में पंच-होल स्टाइल स्क्रीन होगी जो दोनों तरफ से बैक पैनल की ओर मुड़ी हुई होगी। प्राप्त इमेज के अनुसार स्क्रीन के उपरी और नीचले हिस्से पर नैरो बेजल्स मौजूद हैं जो इसे कॉम्पैक्ट बनाते हैं। हालंकि फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल पुख्ता सूचना नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Edge 50 5G में pOLED स्क्रीन 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध होगी।

बैक लुक

फोटोज़ देखें तो पता चलता है कि Motorola Edge 50 5G के बैक पैनल में आपको वी​गन लैदर ​मेटेरियल मिलेगा। वहीं फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है जिसमें एक एलइडी फ्लैश भी मौजूद है। हालांकि बैक पैनल देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मोटोरोला ऐज 50 सीरीज का फोन है लेकिन इस बार कैमरा प्लेसमेंट ‘ऐज 50’ सीरीज के मौजूदा तीनों स्मार्टफोंस से थोड़ा अलग रखा गया है। फोन के रियर पैनल पर ठीक बीच में Motorola ब्रांडिंग मौजूद है।

साइड लुक

मोटोरोला ऐज 50 5जी फोन के राईट फ्रेम पर वॉल्यूम बटन तथा पावर बटन दिया गया है। दाएं और बाएं दोनों फ्रेम पर डुअल एंटिना बैंड्स मौजूद है। इसी तरह फोन के बॉटम फ्रेम पर स्पीकर ग्रिल, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट तथा सिम स्लॉट दिया गया है। फोन के उपरी और नीचले फ्रेम पर भी एंटिना बैंड फिट हैं।

91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार मोटो ऐज 50 5जी फोन ग्रीन (Green), ग्रे (Gray) और Pantone certified पीच (Peach) कलर में लॉन्च किया जाएगा।

Motorola Edge 50 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.4 इंच 120हर्ट्ज़ ओएलईडी स्क्रीन
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर
  • 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा
  • 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  • 68वॉट 4,400एमएएच बैटरी

स्क्रीन : लीक्स की मानें तो Motorola Edge 50 5G फोन को 6.4-इंच की पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार पीओएलइडी स्क्रीन होगी जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा हाई निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट प्राप्त होगा।

प्रोसेसर : प्रोसेसिंग के लिए मोटोरोला ऐज 50 5जी स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 7300 आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। बता दें कि यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.5गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

बैक कैमरा : लीक्स में कहा गया है कि फोटोग्राफी के लिए यह मोटोरोला 50 मेगापिक्सल ओआईएस कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा। फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस और 10 मेगापिक्सल ​थर्ड सेंसर भी देखने को मिल सकता सकता है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Motorola Edge 50 5G फोन को 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर से लैस कर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

बैटरी : सामने आए लीक्स की मानें तो पावर बैकअप के लिए मोटोरोला ऐज 50 5जी स्मार्टफोन 4,400एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा। वहीं फास्ट चार्जिंग के लिए इस मोबाइल को 68वॉट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है।

Motorola Edge 50 5G इंडिया लॉन्च टाइमलाइन

मोटोरोला ने फिलहाल अपने नए ऐज 50 स्मार्टफोन के लॉन्च को पर्दे में ही रखा है लेकिन हमें उम्मीद है कि यह मोबाइल अगस्त के शुरुआती दिनों में मार्केट में उतार दिया जाएगा। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ‘Crafted for the Bold’ टैगलाइन के साथ नया पेज तैयार किया है जहां ‘कमिंग सून’ लिखा है। अनुमान है कि यह पेज अपकमिंग Motorola Edge 50 5G का ही है जिसे कुछ ही दिनों में रिवील कर दिया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here