50MP Selfie Camera और 108MP Back Camera के साथ Honor 200 Lite 5G Phone हुआ लॉन्च

Join Us icon

ऑनर ने ग्लोबल मार्केट में एक नया स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी की ओर से Honor 200 Lite 5G लॉन्च किया गया है जिसने फ्रांस में एंट्री ली है। कमाल के कैमरे वाले इस मोबाइल में 50MP Selfie Camera तथा 108MP Back Camera मिलता है। स्मार्टफोन की कीमत तथा फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Honor 200 Lite 5G की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7-इंच एमोलेड डिस्प्ले
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080
  • 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 8जीबी वचुर्अल रैम
  • 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा
  • 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर
  • 35वॉट 4,500एमएएच बैटरी

डिस्प्ले : Honor 200 Lite 5G फोन 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह डिस्प्ले एमोलेड पैनल पर बनी है जो लंबे यूज़ के दौरान आंखों को सुरक्षित रखने के लिए ​फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन प्राप्त है।

प्रोसेसर : ऑनर 200 लाइट 5जी फोन एंडरॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है जो मैजिकओएस 8.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी : फ्रांस में Honor 200 Lite 5G फोन 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में 8जीबी वचुर्अल रैम भी मिलती है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। यह फोन 256जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

बैक कैमरा : ऑनर 200 लाइट 5जी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Honor 200 Lite 5G 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा को 2D facial recognition तकनीक से लैस किया गया है जो इसकी क्वालिटी को बढ़ाती है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए ऑनर 200 लाइट 5जी स्मार्टफोन में 4,500एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं मोबाइल को 35वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी प्राप्त है।

Honor 200 Lite 5G की कीमत

ऑनर 200 लाइट 5जी फोन फ्रांस में सिंगल वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसमें 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज दी गई है। इस मोबाइल की कीमत €329.90 है जो इंडियन करंसी अनुसार 29,000 रुपये के करीब है। फ्रांस में नए ऑनर फोन को Starry Blue, Cyan Lake और Midnight Black कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं शुरुआती सेल में कंपनी फोन के साथ HONOR Band 9 तथा HONOR CHOICE Earbuds X5 भी फ्री देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here