[Exclusive] 64 MP कैमरा और 67 वाॅट फास्ट चार्जिंग के साथ लाॅन्च होगा POCO F5, देखें पूरी डिटेल

Join Us icon
POCO F5 Price in india leak before 9 may launch
Highlights

  • पंच होल डिजाइन के साथ बेजल लेस डिसप्ले होगा।
  • 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी से होगा लैस।
  • 9 मई को इंडिया में होगा लॉन्च।

पोको एफ सीरीज में अपना नए स्मार्टफोन को पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी के अनुसार इस सीरीज में दो माॅडल-पोको एफ5 और पोको एफ5 प्रो आएंगे। हालांकि, इंडियन में 9 मई को वनिला वेरिएंट आएगा। वहीं, ग्लोबली दोनों फोन्स लाए जाएंगे। वहीं, अब 91मोबाइल्स को वपोको एफ5 के एक्सक्लूसिव लिक्स मिले हैं। हमें ये लिक्स भारत के प्रमुख टिप्सटर सुधांशु ने शेयर किए हैं जिसमें फोन फोटो के साथ स्पेसिफिकेशन तक शामिल है।

Poco F5 का डिजाइन

Poco F5 के डिजाइन की बात करें तो फोन का डिजाइन आपको काफी इम्प्रेस करेगा। फंट में स्क्रीन पर पंच कटआउट देखने को मिलेगा जिस पर सेल्फी कैमरा है। वहीं स्क्रीन के चारों ओर बेजल भी बेहद कम हैं। साइड पैनल में पावर बटन और वाॅल्यूम राॅकर दिया गया है।

वहीं पिछले पैनल में आपको दो बड़े सर्किल के साथ एक छोटा सर्किल है जिस पर रियर कैमरा उपलब्ध है। वहीं पास में ही आपको एलईडी फ्लैश देखने को मिलेगा। नीचे में पोको की ब्रांडिंग है। हमारे पास जो जानकारी आई है उसके अनुसार यह फोन सफेद और काला सहित दो रंगों में उपलब्ध होगा। दोनों कलर ऑप्शन में बैक पैनल में आपको अलग-अगल पैटर्न देखने को मिलेगा।

Poco F5 की स्पेसिफिकेशन

  • प्राप्त जानकारी के अनुसार पोको एक5 को भी कंपनी प्रो माॅडल की तरह स्नॅपड्रैगन 7 प्लस जेन2 प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है।
  • इसके साथ ही फोन में आपको 6.67 इंच का डिसप्ले देखने को मिल सकता है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कंपनी एमोलेड पैनल का उपयोग करने वाली है।
  • यानी को आपको बेहतर डिसप्ले क्वालिटी मिलने वाली है। इसके साथ ही फोन में 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा।
  • कैमरे की बात की जाए तो पोको एफ5 को ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लाॅन्च किया जाने वाला है।
  • फोन का मेन कैमरा 64 एमपी का होगा जबकि 8 एमपी का वाइड एंगल और 2 एमपी के मैक्रो सेंसर से कंपनी इसे लैस करने वाली है। इसके साथ ही 16 एमपी का सेल्फी कैमरा फ्रंट में देखने को मिलेगा।
  • पावर बैककप की बात करें तो फोन में 67 वाॅट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिलने वाली है।

Poco F5 का संभावित प्राइस

सुधांशु से मिली जानकारी के अनुसार इस फोन को कंपनी रेडमी नोट 12 प्रो प्लस से भी उंचे कीमत में लाॅन्च कर सकती है। यानी फोन का लाॅन्च प्राइस 30 हजार रुपये से भी उपर जा सकता है।

POCO F5 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here