6GB RAM और 50MP Camera के साथ Moto G52 इंडिया में हुआ लॉन्च, सिर्फ 13499 रुपये में होगी सेल!

Join Us icon

Motorola ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह मोबाइल फोन कंपनी की ओर से ‘जी’ सीरीज़ में जोड़ा गया है जो Moto G52 नाम के साथ लॉन्च हुआ है। यह नया मोटोरोला मोबाइल इंडिया में 50MP Camera, 6GB RAM, Snapdragon 680 चिपसेट और 30W 5,000mAh battery के साथ आया है। पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस स्मार्टफोन का डिजाईन भी बेहद आर्कषक है तथा मोटो जी52 के प्राइस तथा सेल से जुड़ी डिटेल्स आगे दी गई है।

Moto G52 का प्राइस

मोटोरोला मोटो जी52 इंडियन में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 14,499 रुपये है। इसी तरह Moto G52 का बड़ा वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका प्राइस 16,499 रुपये है। मोटो जी52 की सेल आने वाली 3 मई से शुरू होगी तथा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के साथ ही इसे रिटेल स्टोर्स पर से भी खरीदा जा सकेगा। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर ऑफर के तहत इस फोन को 13,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

6gb-ram-phone-moto-g52-launch-in-india-at-rs-14499-price-know-specs-sale-offer

Moto G52 की स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला मोटो जी52 स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 2460 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाईल वाली यह फोन स्क्रीन पीओएलईडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.4 प्रतिशत का है तथा मोटो जी52 की थिकनेस 7.99एमएम है और वज़न 169 ग्राम है। यह भी पढ़ें : मार्केट में कूदा सैमसंग का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy Jump2, 50MP Camera के साथ मिलेगी 6GB RAM

Moto G52 एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो माययूएक्स के साथ मिलकर करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर​ तथा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह मोटोरोला मोबाइल एड्रेनो 610 जीपीयू सपोर्ट करता है। इंडिया में मोटो जी52 4 जीबी और 6 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 64 जीबी व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

moto-g52-price

फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला मोटो जी52 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर में एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंड डेफ्थ सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto G52 स्मार्टफोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 12GB RAM और 80W SuperVOOC के साथ पावरफुल OPPO K10 Pro हुआ लॉन्च

Motorola Moto G52 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए यह फोन फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक तकनीक सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए मोटो जी52 में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। यह फोन Charcoal Grey और Porcelain White कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Moto G52 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here