Samsung Galaxy A34 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स पर से उठा पर्दा, होने वाला है जल्द लॉन्च

Join Us icon
6GB RAM Smartphone Samsung Galaxy A34 5G to launch soon specifications leaked
Galaxy A33 5G
Highlights

  • Samsung Galaxy A34 5G 6GB RAM पर लॉन्च होगा।
  • इस सैमसंग फोन में 6.6 इस की बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है।
  • गैलेक्सी ए34 5जी फोन जल्द ही मार्केट में एंट्री लेने वाला है।

Samsung Galaxy A34 5G कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोंस में से एक है। यह मोबाइल फोन कुछ सप्ताह पहले बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया था तथा एक लीक में इसी रेंडर ईमेज भी वायरल हुई थी। वहीं अब गैलेक्सी ए34 5जी फोन की स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। फोन के रैम व कलर वेरिएंट्स की डिटेल्स सामने आ गई है जिसके बाद उम्मीद की जा रही है सैमसंग जल्द ही इस 5जी मोबाइल को बाजार में उतार देगी।

Samsung Galaxy A34 5G

सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी के इस नए लीक में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में बाजार में उतारा जाएगा। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है वहीं बड़े वेरिएंट को 6 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जा सकता है।

6GB RAM Smartphone Samsung Galaxy A34 5G to launch soon specifications leaked
Galaxy A33 5G

Samsung Galaxy A34 5G को लेकर बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच डिस्प्ले दी जाएगी। पिक्सल रेज्ल्यूशन तो सामने नहीं आया है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि यह फुलएचडी+ स्क्रीन होगी। यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च होगा जो वनयूआई 5.1 के साथ मिलकर काम करेगा। यह स्मार्टफोन Silver, Lime और Voilet कलर में लॉन्च हो सकता है। यह भी पढ़ें — Breaking: 24,999 रुपये में लॉन्च हुआ Vivo Y100, ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर सेल हुई शुरू, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A33 5G

सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी फोन गैलेक्सी ए33 का अपग्रेडेड वर्जन होगा जो भारतीय बाजार में 25,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो इसमें 6.4 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह डिसप्ले ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। यह स्मार्टफोन एक्सनॉस 1280 चिपसेट पर रन करता है।

6GB RAM Smartphone Samsung Galaxy A34 5G to launch soon specifications leaked

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए33 5जी फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 48एमपी प्राइमरी लेंस, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5एमपी मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2एमपी डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह सैमसंग मोबाइल 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here