Breaking: 24,999 रुपये में लॉन्च हुआ Vivo Y100, ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर सेल हुई शुरू, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
vivo y100 launched in india at price 24999 know specifications sale offer
Highlights

  • Vivo Y100 भारत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध हो गया है।
  • फोन ​सेल उन राज्यों में शुरू हुई है जहां Vivo Y75 4G स्टॉक आउट हो चुका है।
  • ओवरऑल इंडिया में वीवो वाई100 16 फरवरी से 24,999 रुपये में बिकेगा।
  • Vivo Y100 8GB RAM और MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर पर रन करता है।

Vivo Y100 कई तरह की खबरों में छाए रहने के बाद अब आखिर भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। देश के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो गई है जहां वीवो वाई100 को 24,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। रोचक बात यह है कि वीवो कंपनी अपने इस फोन को फिलहाल सिर्फ उन्हीं राज्यों में बेच रही है जहां Vivo Y75 4G का स्टॉक खत्म चुका है। ओवरऑल इंडिया में Vivo Y100 16 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo Y100 design and color variants revealed in Exclusive news ahead of india launch

Vivo Y100 Price

वीवो वाई100 स्मार्टफोन सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही भारतीय बाजार में लाया गया है। यह मोबाइल फोन 8 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Vivo Y100 लॉन्च प्राइस 24,999 रुपये है। Color Changing AG Fluorite Glass डिजाईन वाले इस स्मार्टफोन को Twilight Gold, Pacific Blue और Metal Black कलर में खरीदा जा सकता है। गौरतलब है कि 28 फरवरी तक इस वीवो फोन को ऑफर्स के तहत और भी सस्ते में खरीदा जा सकेगा। यह भी पढ़ें: Vivo V27 और V27 Pro प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

Vivo Y100 Specifications

  • 6.38″ FHD+ 90Hz Display
  • 8GB + 8GB = 16GB RAM
  • MediaTek Dimensity 900
  • 64MP Triple Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 44W 4,500mAh Battery
  • vivo y100 launched in india at price 24999 know specifications sale offer

    वीवो वाई100 स्मार्टफोन 6.38 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले पर 1300निट्स ब्राइटनेस, 360हर्ट्ज़ टच रिस्पांस रेट, 60000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो, 96% डीसीआई-पी3 कलर गामुट जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह फोन Color Changing AG Fluorite Glass डिजाईन पर बना है जो धूप में अपना रंग बदलता है। यह मोबाइल की मोटाई महज़ 7.73एमएम है। यह भी पढ़ें: 6 हजार के बजट वाला MOTO E13 इंडिया में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में 42 दिन चलेगी बैटरी

    Vivo Y100 एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 13 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 चिपसेट आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एआरएम माली जी68 जीपीयू मौजूद है। यह वीवो फोन 8जीबी एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट करता है जो इंटरनल 8जीबी रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की पावर प्रदान करता है।

    vivo y100 launched in india at price 24999 know specifications sale offer

    फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई100 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमे एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ओआईएस तकनीक से लैस है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल बोका लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल सुपर मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल सेंसर सपोर्ट करता है।

    vivo y100 launched in india at price 24999 know specifications sale offer

    Vivo Y100 डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है जिसके साथ 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं। पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 4,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। वीवो ने अपने इस फोन को आईपी54 सर्टि​फाइड बनाया है जो इसे धूल व पानी से सुरक्षित रखता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here