OriginOS 6 पाने का मौका, जानें कैसे करें इन स्मार्टफोंस में सबसे पहले पाने के लिए रजिस्टर

Join Us icon

वीवो स्मार्टफोन अब और भी एडवांस होने जा रहे हैं। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि बिल्कुल नया और एडवांस यूजर इंटरफेस OriginOS 6 लेकर आ रही है। यह ओरिजन ओएस vivo के साथ ही iQOO फोंस को भी मिलेगा। फुल वर्ज़न रोलआउट होने से पहले कंपनी ने ओरिजनओएस 6 प्रीव्यू प्रोग्राम इंडिया में जारी कर दिया है। अब दोनों ब्रांड्स के प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन यूजर लॉन्च से पहले ही नए OriginOS 6 का इस्तेमाल कर सकते हैं।

OriginOS 6 Preview Program इंडिया में जारी कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह नया इंटरफेस यूजर्स को अब तक का सबसे स्मूद एंड्रॉयड एक्सपीरियंस देगा। इसमें अधिक बेहतर कस्टमाइजेशन और एडवांस एआई फीचर्स मिलेंगे। प्रीव्यू प्रोग्राम के तहत vivo X200 Pro और iQOO 13 स्मार्टफोन पर ओरिजनओएस 6 बीटा अपडेट जारी कर दी गई है। जिसे आप से ही ट्राई किया जा सकता है।

OriginOS 6 Preview Program के लिए रजिस्टर करने का तरीका

  1. सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं
  2. सेटिंग्स में मौजूद System Update पर क्लिक करें
  3. यहां उपरी दाईं ओर ट्रॉयल वर्जन पर विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करें
  4. अब Closed beta sign-up के बटन पर टैप करें
  5. बीटा साइन-अप में जाने के बाद View details का ऑप्शन आएगा, इसे चुनें
  6. व्यू डिटेल्स पर टैप करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा, इसे भरकर आप प्रोग्राम इनरोल कर सकेंगे।

नोट: फिर से बता दें कि फिलहाल ओरिजनओएस 6 प्रीव्यू प्रोग्राम सिर्फ वीवो एक्स200 प्रो और आइकू 13 स्मार्टफोन के लिए लाया गया है। इन डिवाइसेज में भी OriginOS 6 beta पाने के लिए एक्स200 प्रो का सिस्टम व​र्जन 15.0.14.1 या इससे अधिक होना चाहिए। इसी तरह आइकू 13 में 15.0.13.9 या इससे नया सिस्टम वर्जन होना अनिवार्य है।

गौरतलब है कि वीवो और आइकू की ओर से सीमित सीटों के लिए ही यह प्रिव्यू प्रोग्राम लाया गया है। ऐसे में जरूरी नहीं कि जो भी व्यक्ति OriginOS 6 Preview Program के लिए रजिस्टर करेगा, उसे इसकी अपडेट दी जाए। सभी रजिस्ट्रेशन करने वाले यूजर्स की ऐप्लिकेशन को कंपनी द्वारा रिव्यू किया जाएगा और उसके बाद चयन होगा।

OriginOS 6 Android 16 पर आधारित है जिसे 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। यह एक स्मूद, स्मार्ट और एआई से लैस एडवांस मोबाइल यूजर इंटरफेस है जो यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। यह Vivo और iQOO स्मार्टफोंस में मौजूद Funtouch OS की जगह लेगा जिसमें UI और कस्टमाइज़ेशन में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here