108MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा Honor Magic 8 Lite! गूगल लिस्टिंग में स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

Join Us icon

ऑनर ने इसी महीने अपनी ताकतवर ‘मैजिक 8’ सीरीज को चीन में लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor Magic 8 और Honor Magic 8 Pro लाए गए हैं। अब खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही इस सीरीज में लाइट मॉडल भी जोड़ने जा रही है। यह नया मोबाइल Honor Magic 8 Lite होगा जो गूगल प्ले कंसोल पर कई अहम स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट हो गया है।

ऑनर मैजिक 8 लाइट को गूगल प्ले कंसोल पर HONOR HNMTN-Q1 मॉडल नेम के साथ लिस्ट किया गया है जिसकी जानकारी में एक्सपर्टपिक वेबसाइट के जरिये प्राप्त हुई है। इस लिस्टिंग में फोन के नाम का खुलासा भी हो गया है और साथ ही Honor Magic 8 Lite की फोटो भी दिखाई गई है। इसके बैक पैनल पर सर्किल शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें दो लेंस और एक फ्लैश लगी है।

लिस्टिंग के अनुसार Honor Magic 8 Lite को 6.79-इंच की 1.5K स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। यह पंच-होल स्टाइल वाली फ्लैट ​डिस्प्ले है जिसे AMOLED पैनल पर बनाया गया है। लिस्टिंग में फोन का डायमेंशन 161.9 × 76.1 × 7.76mm और वजन 189 ग्राम बताया गया है। रिपोर्ट से यह जानकारी भी मिली है कि मैजिक 8 लाइट को Midnight Black और Green कलर शेड में लाया जाएगा।

ऑनर मैजिक 8 लाइट 5जी फोन को गूगल प्ले कंसोल पर Snapdragon SM6650 चिपसेट से लैस दिखाया गया है। यानी यह मोबाइल फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यहां फोन के मेमोरी वेरिएंट्स तो सामने नहीं आए हैं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे 8GB और 12GB RAM के साथ मार्केट में लॉन्च करेगी।

फोटोग्राफी के लिए दिए गए ​डुअल रियर कैमरा सेटअप में 108 मेगापिक्सल का मेन OIS सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मौजूद रहेगा। वहीं सामने आई जानकारी के अनुसार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल को 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। सिक्योरिटी और फोन अनलॉकिंग के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार पावर बैकअप के लिए Honor Magic 8 Lite 5G फोन को तगड़ी 7,500mAh battery के साथ पेश किया जाएगा। फिलहाल फोन में दी जाने वाली चार्जिंग स्पीड तो सामने नहीं आई है लेकिन Honor Magic 8 में दी गई 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी इस फोन में मिल जाए। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 जैसे विकल्प भी मौजूद रहेंगे।

Honor Magic 8 और Magic 8 Pro की बात करें तो ये दोनों मोबाइल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट पर काम करते हैं। मैजिक 8 में 6.58 इंच और मैजिक 8 प्रो में 6.71 इंच क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है। ये दोनों स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करते हैं। दोनों में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है।

फोटोग्राफी के लिए मैजिक 8 के बैक पर 50MP मेन सेंसर + 50MP अल्ट्रा-वाइड + 64MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं मैजिक 8 प्रो 50MP मेन सेंसर + 50MP अल्ट्रा-वाइड + 200MP टेलीफोटो लेंस सपोर्ट करता है। दोनों स्मार्टफोन 50एमपी सेल्फी सेंसर सपोर्ट करते हैं। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Honor Magic 8 में 7000mAh और Magic 8 Pro में 7200mAh बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here