
Mobile Phone अब सिर्फ कॉल मिलाने और बात करने तक ही सीमित नहीं रह गए हैं। समय के साथ बढ़ती स्मार्टफोंस की तकनीक ने फोन को प्रोफेशनल कैमरे जैसा बना दिया है। 50MP, 64MP और 108MP कैमरे मोबाइल फोंस में आने लगे हैं जो बेहद ही शानदार क्वॉलिटी की फोटोज़ और वीडियोज़ रिकॉर्ड करते हैं। कैमरे में कैद इन यादों और लम्हों को हम अपने स्मार्टफोन गैलरी में सेव रखते हैं जो हमारे लिए बेहद खास होती है। लेकिन कई बार फोन गैलरी में सेव ये फोटोज़ गलती से डिलीट हो जाती है जो हमारे लिए बड़े झटके जैसा होता है। अगर आप से भी ऐसा ही कोई कांड हो गया है और आपने गलती से फोटो डिलीट कर दी है और आगे हमने यही बताया है कि किस तरह स्मार्टफोन से डिलीट हुई फोटो को रिकवर किया जा सकता है।
डिलीट फोटो वापस लाने के तरीके
फोन से डिलीट हुई फोटोज़ को रिकवर करना एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बेहद आसान है। गूगल द्वारा बनाए गए इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले मोबाइल फोंस में प्री-लोडेड ट्रैश फोल्डर दिया जाने लगा है जिसे अलग अलग मोबाइल ब्रांड Recently Deleted, Recycle Bin या Trash Bin भी कहते हैं। यह फीचर एंड्रॉयड फोन की फोटो गैलरी ऐप में ही शामिल रहता है, जिसका काम मुख्य फोल्डर से डिलीट की गई फोटोज़ को संभालकर रखना है। अगर आपसे भी कोई फोटो गलती से डिलीट हो गई है तो यह फोटो गैलरी से निकलकर यहीं ट्रैश बिन या ट्रेश फोल्डर में आ जाती है। गैलरी के ट्रेश फोल्डर से फोटो रिकवर करने के लिए आगे बताए गए स्टेप्स फॉलों करें :

1) अपने Android Smartphone में Gallery App खोलें।
2) फोटो गैलरी को स्क्रॉल करने पर आपको यह ट्रैश फोल्डर नज़र आ जाएगा।
3) फोटो गैलरी के अलावा आप डायरेक्ट फोन मेन्यू में भी Deleted, Bin या Trash इन शब्दों को सर्च करके वह फोल्डर खोल सकते हैं।
4) Trash folder खोलते ही आपको उसमें वो सभी फोटोज़ नज़र आ जाएंगी जो बीते दिनों में फोन से डिलीट हुई है।
5) फोल्डर में मौजूद फोटोज़ में से उस फोटो को चुन लें जिसे आप वापिस पाना चाहते हैं और Recover का बटन दबा दें।
यहां ध्यान रखना होगा कि इस ट्रैश फोल्डर में औसतन पिछले 30 दिनों के भीतर जो भी फोटोज़ डिलीट हुई हैं, वो सभी सेव रहती है। ऐसे में अगर आप जिस फोटो को वापिस पाना चाहते हैं, उसे डिलीट हुई लंबा समय हो चुका है तो शायद वह फोटो इस फोल्डर में नहीं मिलेगी। वहीं दूसरी ओर अगर आपको फोटो मिल जाती है तो उसे रिकवर करने पर वह फोटो उसी फोल्डर में वापिस जाएगी जहां वह डिलीट होने से पहले सेव थी। यानी वह फोटो अपनी कैटेगरी के अनुसार Camera, screenshots और WhatsApp, Instagram व Snapchat के बने फोल्डर में ही रिकवर होगी। आप फोटोज़ वहां जाकर देख सकेंगे।

Google Photos से रिकवर
एंड्रॉयड स्मार्टफोंस में फोटोज़ को डायरेक्ट गूगल की वर्चुअल मैमोरी में सेव करने का भी ऑप्शन होता है। वहीं ऐसे स्मार्टफोन जो pure stock Android वर्ज़न पर रन करते हैं उनमें डिफॉल्ट गैलरी ऐप के रूप में Google Photos ही दी जाती है। Nokia, Motorola और Micromax ब्रांड के स्मार्टफोंस में भी ऐसा ही देखने का मिलता है। अगर आपके फोन में गूगल फोटोज़ हैं तो आगे लिखे स्टेप्स से आप डिलीट फोटो रिकवर कर सकते हैं।
1) सबसे पहले अपने फोन में Google Photos ओपन करें।
2) गूगल फोटोज़ में ‘Library’ का विकल्प दिखेगा, इस पर टैप करें।

3) लाइब्रेरी खोलने के बाद यह कई तरह के फोल्डर मिलेंगे, इनमें से ‘Bin’ Folder ढूंढे और ओपन करें।
4) बिन फोल्डर में वो भी सभी फोटोज़ दिखेंगी जो आपकी गैलरी में से डिलीट हो चुकी हैं। यहां जिसे फोटो को रिकवर करना है उसे ढूंढे।
5) फोटो सलेक्ट करने के बाद Restore का ऑप्शन दबा दें। सभी फोटो वापिस आ जाएंगी।
Google पर फोटोज़ कैसे सेव करें
मोबाइल यूजर अपनी फेवरेट फोटोज़ को गूगल क्लाउस स्टोरेज पर भी सेव कर सकते हैं जिससे फाइल डिलीट होने का डर ही खत्म हो जाएगा। यहां हम अपने पाठकों को बताना चाहते हैं कि हर गूगल अकाउंट या जीमेल के साथ ही एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल ड्राईव का कुछ स्टोरेज भी मुफ्त मिलती है जिसमें वह अपने खास व यादगार फोटोज़ को सेव कर सकते हैं।

एक बार गूगल क्लाउड स्टोरेज में फोटोज़ सेव होने के बाद आप कभी भी कहीं भी तथा किसी भी डिवाईस में डायरेक्ट अपने जीमेल को लॉग-इन करके अपनी फोटोज़ देख सकते हैं। ये फोटो यहां पूरी तरह से सुरक्षित रहती हैं तथा मोबाइल फोन या लैपटॉप बदले जाने पर भी हर नए डिवाईस में इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है। आगे दिए लिंक पर क्लिक करके आप अपना Google cloud स्पेस खोल पाएंगे और उसे यूज़ भी कर सकेंगे। गूगल क्लाउड स्टोरेज में जाने के लिए क्लिक करें – Google Photos










