अनलिमिटेड 5जी डाटा, प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टर सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं ये एयरटेल प्लान, देखें लिस्ट

Join Us icon
Airtel launch 30 days validity prepaid plan price rs 199 free data unlimited calling

एयरटेल काफी समय से 5G सेवाओं का विस्तार करने में लगी हुई है। इसी को देखते हुए आज हम आपको कंपनी के कुछ ऐसे प्लान की जानकारी देने वाले हैं जो अनलिमिटेड 5G डाटा के साथ आते हैं। इतना ही नहीं इन प्लान में Amazon Prime और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है। अगर आप एक प्लान में Airtel 5G डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT बेनिफिट्स चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट रहेंगे। आइए जानते हैं एयरटेल के इन प्लान के बारे में सबकुछ।

Airtel 5G डाटा और ओटीटी बेनिफिट्स वाले प्लान

airtel-5g

  • Airtel 499 रुपये वाला प्लान
  • Airtel 699 रुपये वाला प्लान
  • Airtel 839 रुपये वाला प्लान
  • Airtel 999 रुपये वाला प्लान
  • Airtel 3359 रुपये वाला प्लान
  1. एयरटेल का 499 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: इस रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 3GB डाटा (अनलिमिटेड 5जी डाटा) मिलता है। इसके अलावा रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMSes डेली, एक्सट्रीम मोबाइल पैक और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जाता है। वहीं, प्लान में 3 माह के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  2. एयरटेल का 699 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: इस प्लान के साथ Amazon Prime membership दी जा रही है। प्लान में ओटीटी लाभ के अलावा 56 दिनों की वैधता, डेली 100 एसएमएस, फ्री वॉय कॉलिंग और प्रति दिन 2जीबी डाटा (अनलिमिटेड 5जी डाटा) मिलता है।
  3. एयरटेल का 839 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: प्लान में 2GB डेली डाटा (अनलिमिटेड 5जी डाटा) मिलता है। इसके अलावा प्लान में फ्री वॉयस कॉल, डेली 100 SMSes और कॉम्लिमेंट्री Xstream Mobile और RewardsMini का सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान की वैधता 84 दिनों की है। साथ ही रिचार्ज में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन 3 माह के लिए दिया जाता है।
  4. एयरटेल का 999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: रिचार्ज में 2.5GB डेली डाटा (अनलिमिटेड 5जी डाटा) मिलता है। इसके अलावा प्लान में फ्री वॉयस कॉल, डेली 100 SMSes और कॉम्लिमेंट्री Xstream Mobile और RewardsMini का सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान की वैधता 84 दिनों की है। साथ ही प्लान में अमेजन प्राइम मेंबरशिप का लाभ मिलता है।
  5. एयरटेल का 3359 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: यह एक वार्षिक वैधता वाला प्लान है, जिसके साथ 2.5GB डेली डाटा लिमिट (अनलिमिटेड 5G डाटा) , कॉलिंग और 100 डेली एसएमएस प्रदान करता है। इसमें 1 साल का Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, Apollo 24X7 बेनिफिट्स और Wynk सब्सक्रिप्शन शामिल है।

Note: यदि आपके क्षेत्र में Airtel 5G उपलब्ध नहीं है, तो इन सभी प्लान के साथ अनलिमिटेड 4G डाटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here