43, 50, 55 और 65-इंच 4K QLED TVs इंडिया में हुए लॉन्च, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

AKAI ने 2022 में AKAI वेबओएस स्मार्ट टीवी की रिलीज के दो साल बाद अपनी सीरीज का विस्तार किया है। कंपनी ने इंडिया में नई 4K QLED Google TV सीरीज को पेश किया है, जिसके अंदर कुल 4 अलग-अलग साइज के 4K QLED टीवी शामिल हैं। साइज की बात करें तो इसमें 109 सेमी (43″), 127 सेमी (50″), 140 सेमी (55″), और 165 सेमी (65″) वाले टीवी हैं जो कि थिन बेजल-लेस डिजाइन और मजबूत धातु कैबिनेट के साथ लाए गए हैं। कंपनी के अनुसार टीवी क्वांटम डॉट तकनीक द्वारा संचालित 4K रिजोल्यूशन के साथ आते हैं।

प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ऐप्स

Google TV प्लेटफॉर्म काम करने वाले इन टीवी में Play Store के माध्यम से ऐप्स को डाउनलोड किया जा सकता है, जिनकी कुल संख्या 10,000 से अधिक है। वहीं, रिमोट कंट्रोल के माध्यम से वॉयस कमांड की सुविधा मिलती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4K सीरीज तीन एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ ऑप्शन मिलता है।

कीमत और उपलब्धता

AKAI 4K QLED Google TV सीरीज को रिलायंस डिजिटल से खरीदा जा सकता है। आइए आगे आपको इनकी कीमत के बारे में जानकारी देते हैं। वहीं, कंपनी टीवी पर 1 साल की वॉरंटी भी दे रही है।

  • AKAI 4K QLED Google TV 43-इंच मॉड का प्राइस Rs. 24,990
  • AKAI 4K QLED Google TV 50-इंच मॉड का प्राइस Rs. 28,990
  • AKAI 4K QLED Google TV 55-इंच मॉड का प्राइस Rs. 35,990
  • AKAI 4K QLED Google TV 65–इंच मॉड का प्राइस 51,990

AKAI 4K QLED Google TV सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स

  • साइज: 43″, 50″, 55″, 65-इंच।
  • डिसप्ले: 4K रेजोल्यूशन (3840 x 2160), क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी से लैस।
  • एचडीआर: गतिशील कंट्रास्ट के लिए एचएलजी सपोर्ट है।
  • ऑडियो: डॉल्बी विजन और एटमॉस सपोर्ट है।
  • स्पीकर: 20 वॉट है।
  • ओएस: निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए गूगल टीवी, वॉयस कमांड है।
  • ऐप्स: 10,000+ उपलब्ध है।
  • कनेक्टिविटी: x3 HDMI 2.0, x2 USB 3.0 पोर्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here