Croma पर उपलब्ध ये हैं बेस्ट 50-इंच 4K टीवी, घर में देंगे सिनेमाहॉल का मजा

Join Us icon

घरों में मनोरंजन के लिए टीवी सबसे प्रमुख साधन है। शायद ही कोई घर होगा जहां टीवी मौजूद न हो। वर्तमान समय में स्मार्ट टीवी (Smart TV) सबसे ज्यादा प्रचलन में हैं। इन पर आप विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्मों से अपनी पसंदीदा फिल्में और टीवी शो देख सकते हैं, गेम खेल सकते हैं और अपने फोन को स्क्रीन भी कर सकते हैं। साथ ही, आप इसे वॉइस कमांड से भी ऑपरेट कर सकते हैं। साइज की बात करें, तो मार्केट में विभिन्न साइज में स्मार्ट टीवी मौजूद हैं। अगर आप अपने लिविंग रूम या बड़े आकर के बैडरूम लेना चाहते हैं तो 50 इंच 4K टीवी आपके लिए आदर्श है। आज हम आपके लिए 50 इंच आकर में Croma पर उपलब्ध कुछ सबसे अच्छे 4K स्मार्ट टीवी के ऑप्शन लेकर आए हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार आर्डर कर सकते हैं।

आइये सबसे पहले जानते हैं कि 50 इंच का 4K टीवी खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए

Display type: टीवी का चुनाव करते समय सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है डिस्प्ले टाइप। मार्किट में LED, OLED, या QLED प्रकार के स्मार्ट टीवी मौजूद हैं। जिसमें से LED पैनल टीवी सबसे ज्यादा बिकने वाला और बजट फ्रेंडली ऑप्शन है। जबकि OLED, या QLED टीवी महंगे होते हैं लेकिन एकदम जीवंत विजुअल का प्रसारण करते हैं।

Screen resolution: डिस्प्ले टाइप के बाद जो ध्यान देने वाला फैक्टर है वह है स्क्रीन रेजोलुशन। फुल HD (हाई डेफिनिशन) रेजोलुशन के साथ आने वाले स्मार्ट टीवी, विभिन्न OTT ऐप्स पर मौजूद कंटेंट को देखने का मजा कई गुना बढ़ा देते हैं। इसके अलावा फिल्मों, डेलीसोप, स्पोर्ट्स आदि का आंनद लेने के लिए ऐसे टीवी का चयन करें जिसमें डॉल्बी विजन या एचडीआर 10 + जैसी सुविधाऐं मौजूद हों।

Sound : विजुअल चाहे कितना ही अच्छा हो लेकिन अगर साउंड सिस्टम दमदार न हो तो टीवी देखना बोरिंग हो जाता है। इसलिए टीवी खरीदते समय ध्यान दें कि साउंड सिस्टम की वाट क्षमता जितनी अधिक होगी, आउटपुट उतना ही तेज होगा। आप जिस भी कमरे में टीवी लगाने वाले हैं उसके आकार का विशेष ध्यान रखें। साउंड सिस्टम ऐसा हो जो कमरे के लिए उपयुक्त हो और उसमें डॉल्बी ऑडियो या स्टीरियो स्पीकर जैसे लेटेस्ट फीचर उपलब्ध हों।

Connectivity : टीवी से अन्य डिवाइसेज को कनेक्ट करने के लिए उसमें भरपूर पोर्ट होने चाहिए। इसलिए टीवी चुनते समय ध्यान दें कि उसमें कम से कम दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी अवश्य हो।

Samsung Series 9 125 cm (50 inch) QLED 4K Ultra HD Tizen TV

अगर आप अच्छा QLED टीवी खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग सीरीज 9 का यह स्मार्ट टीवी भी देख सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी में 4K अल्ट्रा HD रेजोलुशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको क्वांटम एचडीआर 24x, नियो क्वांटम प्रोसेसर 4K, क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी और रियल डेप्थ एनहांसर के साथ शानदार QLED डिस्प्ले पैनल भी मिल जाता है। साथ ही 2.2 चैनल, डॉल्‍बी डिजिटल प्‍लस के साथ 40W डॉल्बी स्‍पीकर, डॉल्‍बी एटमॉस और एडैप्टिव साउंड आपको एकदम पिक्चर हॉल जैसा विजुअल एक्सपीरियंस देते हैं। कनेक्टिविटी के लिए टेलीविजन में दो यूएसबी पोर्ट, क्विक स्विच, ईएआरसी, आरएफ और ईथरनेट के साथ चार एचडीएमआई पोर्ट मौजूद हैं। सैमसंग का यह टीवी फिलहाल क्रोमा पर 30 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 96999 रुपये में मिल रहा है। आप इसे 4,566 रुपये प्रतिमाह पर भी ले सकती हैं।

Mi 5X 125.7 cm (50 inch) 4K Ultra HD LED Android TV

स्लीक और पावरफुल डिजाईन में आने वाला Mi TV 5X Xiaomi Mi 5X एलईडी एंड्रॉइड टीवी आपके घर के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। इसमें आपको 4k UHD रेजोलुशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। यह एक एंड्राइड 10 बेस्ड टीवी है जो पैचवॉल ओएस 4.0 के साथ कम्पैटिबल है। जिससे आप इस पर आसानी से अपना पर्सनल कंटेंट या ott कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं। यह बहरी लाइटिंग के अनुसार डिस्प्ले ब्राइटनेस को एडजस्ट करने में सक्षम है। विजुअल एक्सपीरियंस को और अधिक बढ़ाने के लिए 94% DCI-P3 कलर गैमट, MEMC, रियलिटी फ्लो, HDR 10, HLG जैसे अन्य फीचर भी इसमें हैं। डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ इसके 40 वॉट के पावरफुल स्पीकर क्लियर, डिटेल्ड और डीप साउंड देते हैं। यह क्वाड-कोर प्रोसेसर, माली-जी52 एमपी2 ग्राफिक्स, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं। क्रोमा पर यह टीवी 32 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 40999 रुपये में उपलब्ध है। अगर आप चाहें तो 1,930 प्रतिमाह ईएमआई ऑप्शन के साथ भी इसे ले सकते हैं। यह भी पढ़ें : Best Air Purifiers On Croma : घर से पॉल्यूशन की छुट्टी कर देंगे ये एयर प्यूरीफायर, क्रोमा पर मिल रही बेस्ट डील

Sony X75K Series 126cm (50 Inch) 4K Ultra HD LED Android Smart TV

सभी लेटेस्ट फीचर्स से लेस Sony X75K एक Android स्मार्ट टीवी है जो कि 4K Ultra HD और 50 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें आपको 4K प्रोसेसर X1 और 16GB स्टोरेज मिलती है। यह डिस्प्ले पैनल HDR10, HLG, 4K X-Reality PRO, लाइव कलर टेक्नोलॉजी, डायनामिक कंट्रास्ट एनहांसर और मोशनफ्लो XR 200 के सपोर्ट के साथ आता है। इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो तकनीक के साथ 20W के दोहरे स्पीकर से आप एक्शन सीन और डॉयलोग्स में बास का आंनद ले सकते हैं। साथ ही यह वाई-फाई, ब्लूटूथ और क्रोमकास्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको दो यूएसबी पोर्ट, तीन एचडीएमआई पोर्ट, वीडियो इनपुट, ऑडियो आउटपुट और ईथरनेट भी मिलते हैं। आप इस टीवी को 33 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 57,800 रुपये में क्रोमा से आर्डर कर सकते हैं। आप चाहे तो इसे 2,721 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी ले सकते हैं।

OnePlus U Series 126 cm (50 inch) 4K Ultra HD LED Android TV

वनप्लस यू सीरीज का यह एंड्राइड टीवी 4K अल्ट्रा HD (3840×2160) डिस्प्ले और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। एंड्रॉइड टीवी 10 को बूट करता है और ऑक्सीजन प्ले 2.0 और वॉइस कंट्रोल प्रदान करता है। इसमें एचडीआर10+ सर्टिफिकेशन, एचएलजी, डीसीआई-पी3 93%, गामा इंजन, एमईएमसी, सुपर रेजोल्यूशन, नॉइस रिडक्शन, डायनामिक कंट्रास्ट, कलर स्पेस मैपिंग जैसे फीचर मिल जाते हैं। इसमें मौजूद हाई क्वालिटी प्रोसेसर, जी52 एमसी1 जीपीयू, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के कारण यह टीवी मात्र 8 मिलीसेकंड समय में प्रभावशाली प्रतिक्रिया देता है। यह वाई-फाई, ब्लूटूथ, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, डीएलएनए, मिराकास्ट और वनप्लस कनेक्ट के साथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें आपको सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 3 एचडीएमआई, हार्ड ड्राइव और अन्य USB उपकरणों को जोड़ने के लिए 2 USB पोर्ट मिलते हैं। आप इसे क्रोमा से 25 प्रतिशत छूट के साथ मात्र 37999 रुपये में अपना बना सकते हैं। अगर एक साथ पूरा पैसा नहीं देना चाहते तो आप इसे 1,789 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Realme 126 cm (50 inch) 4K Ultra HD LED Android TV

रियलमी 4के टीवी इनोवेटिव खूबियों से लैस है, जो आपकी सभी पसंदीदा फिल्में चलाते ही आपको एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव प्रदान करेगा। यह 4K UHD डिस्प्ले और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके MediaTek प्रोसेसर के साथ, आप बिना किसी दिक्कत के स्मूथ विजुअल एक्सपीरियंस का मजा ले सकते हैं। 50 इंच का यह टेलीविजन एंड्रॉइड ओएस और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट के साथ आता है। इसका एलईडी डिस्प्ले एचडीआर इमेजिंग, डॉल्बी विजन, क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन, 83 प्रतिशत एनटीएससी, और 90 प्रतिशत डीसीआई-पी3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए दो एचडीएमआई, एक एचडीएमआई एआरसी, दो यूएसबी 3.1, एवी इनपुट, एएनटी, और आरजे45 जैसे ऑप्शन मिलते हैं। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए, ब्लूटूथ म्यूजिक सपोर्ट के साथ डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 सहित मानक विकल्प हैं। क्रोमा पर Realme के इस मॉडल पर अभी 26 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। आप इसे अभी 31999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही 1,506 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। यह भी पढ़ें : Best 5G smartphones on Croma : 5G स्मार्टफोन खरीदने की है प्लानिंग, ये हैं सबसे बेस्ट ऑप्शन

LG UM77 127 cm (50 inch) 4K Ultra HD LED WebOS TV

एलजी यूएम77 में 4K रेजोल्यूशन और 50 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 50 इंच का स्लिम एलईडी पैनल है। जो कई स्मार्ट फीचर्स के साथ एक इमर्सिव विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है। एचडीआर 10 प्रो सपोर्ट, 4के अपस्केलर, कलर एनहैंसर, ट्रू कलर एक्यूरेसी, एचएलजी, एचडीआर इफेक्ट, एचडीआर डायनामिक और टोन मैपिंग शानदार ग्राफिक्स देते हैं। इसमें आपको बिल्ट इन वाई-फाई, बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा के साथ एआई थिनक्यू, होम डैशबोर्ड, एप्पल एयरप्ले 2, मैजिक रिमोट, एआई एकॉस्टिक ट्यूनिंग, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के लिए वन टच एक्सेस जैसी विशेष सुविधाएं मिल जाती हैं। डॉल्बी डिजिटल और डीटीएस डिकोडर्स द्वारा ट्यून किए गए बिल्ट-इन 20W स्पीकर्स आपके विजुअल अनुभव को बेहतर बनाते हैं। कनेक्टिविटी के लिए यह टीवी दो यूएसबी पोर्ट, तीन एचडीएमआई पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट के साथ आता है। एलजी ने इस टेलीविजन में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 भी दिया है। इस टीवी पर आपको क्रोमा में 42 प्रतिशत का बम्पर डिस्काउंट मिल जाता है। 84990 रुपये के इस टीवी को आप अभी सिर्फ 49990 रुपये में अपना बना सकते हैं। साथ ही इस पर 2,353 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है।

Croma 127 cm (50 inch) 4K Ultra HD LED Android TV

क्रोमा का यह टीवी किफायती दाम में आने वाला बेहतरीन 50-इंच 4k एंड्राइड स्मार्ट टीवी है। इस 50-इंच क्रोमा टीवी में A+ ग्रेड पैनल है जो 3840 x 2160 पिक्सल का 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले प्रदान करता है। पैनल तकनीक के साथ इसमें आपका विजुअल अनुभव भव्य हो जाता है क्योंकि इसके ग्राफिक्स क्रिस्पर, ब्राइट और कंट्रास्ट में काफी हाई क्वालिटी के होते हैं। डॉल्बी ऑडियो वास्तव में सिनेमाई ऑडियो अनुभव पैदा करता है, जहां साउंड आपके चारों ओर प्रवाहित होती है और जबरदस्त ऑडियो अनुभव देती है। 20-वाट के इनबिल्ट डुअल स्पीकर के साथ, यह क्रोमा एंड्रॉइड टीवी एक शक्तिशाली ध्वनि आउटपुट उत्पन्न करता है। है। साथ ही इसमें आपको 2GB रैम और 8GB की बिल्ट-इन मेमोरी मिल जाती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, दो यूएसबी पोर्ट और तीन एचडीएमआई पोर्ट भी मिलते हैं। 44 प्रतिशत छूट के साथ इस समय क्रोमा पर यह टीवी 33990 रुपये में उपलब्ध है। साथ ही इस पर 1,600 रुपये प्रतिमाह का ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है।

Hisense A6GE 126 cm (50 inch) 4K Ultra HD LED Android TV

मार्किट में मौजूद ब्रांड्स में से Hisense एक किफयती ब्रांड है जिसका HISENSE 50-इंच 4K UHD A6GE मॉडल एक वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है। इस टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट और 350 निट्स की ब्राइटनेस है। Android 9 पर आधारित इस स्मार्ट टीवी में Google Assistant, क्वाड-कोर प्रोसेसर, Mali 470MP GPU, 2GB RAM और 16GB स्टोरेज है। साथ ही ऑडियो सेटअप में डॉल्बी एटमॉस-ट्यून किए गए 30W बिल्ट-इन स्पीकर और मल्टी-चैनल सराउंड साउंड शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, दो यूएसबी पोर्ट और तीन एचडीएमआई पोर्ट मिलते हैं। यह स्मार्ट टीवी प्रीइंस्टॉल्ड नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज़नी+ हॉटस्टार, YouTube, Zee5, Sony Liv, ErosNow, JioCinema, Voot जैसे लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप्स के साथ आता है। आप इसे क्रोमा से 30 प्रतिशत छूट के साथ महज 30990 रुपये में ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here