Blaupunkt 50-इंच QLED 4K टीवी रिव्यू : बेहतरीन डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी

Join Us icon

मार्केट में अलग-अलग स्क्रीन साइज में कई सारे ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी मौजूद है। इसी क्रम में Blaupunkt ने अपनी Quantum Dot सीरीज के अंदर नए Google टीवी को पेश किया था। यह टीवी डॉल्बी विजन और एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है। इस सीरीज का एक 50-इंच का मॉडल कंपनी ने हमारे पास रिव्यू के लिए भेजा, जिसका आते ही हमने सेटअप कर इसे यूज करना शुरू किया। क्या यह स्मार्ट टीवी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। आइए जानते हैं आगे रिव्यू में…

डिजाइन

50-इंच स्मार्ट टीवी के डिजाइन की बात करें, तो कंपनी के पहले के मॉडल्स और इसमें कोई खास बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इस बार टीवी के बेजल्स को पहले से और कम रखा गया है, जिससे टीवी का लुक प्रीमियम लगता है। हालांकि बॉटम में चौड़ी-सी स्ट्रिप दी गई है, जिस पर Blaupunkt की ब्रांडिंग दी गई है। साथ ही, स्ट्रिप के नीचे एलईडी लाइट इंडीकेटर और ऑन-ऑफ बटन व म्यूट और अनम्यूट के लिए मैनुअल स्लाइडर बॉटम में दिया गया है। कुल मिलाकर इसका फ्रंट पैनल बिल्कुल फ्लैट है। साथ ही, रियर पैनल भी फ्लैट डिजाइन के साथ आता है।

Blaupunkt स्मार्ट टीवी वॉल माउंटेड पोजिशन में काफी कम जगह लेता है और आपके रूम को प्रीमियम एहसास दिलाता है। इसका वजन भी हल्का है, जिसके अकेला इंसान उठा सकता है। वहीं, बॉक्स में मिलने वाले स्टैंड की मदद से आप इसे मेज या फिर टीवी कैबिनेट पर भी अपने आप फिट कर सकते हैं। यानी डिजाइन के मामले में टीवी आपको काफी पसंद आने वाला है।

डिस्प्ले

Blaupunkt स्मार्ट टीवी में 550 निट्स ब्राइटनेस के साथ 50 इंच QLED IPS+ पैनल 1 बिलियन कलर्स वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा, टीवी अल्ट्रा एचडी 4K और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, इसमें यूजर हाई क्वॉलिटी कंटेंट के साथ 4k वीडियो का विजुअल एक्सपीरियंस ले सकता है। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी में काफी आच्छा व्यूइंग एंगल मिलता है।

मतलब अगर आप स्मार्ट टीवी के बिल्कुल बीच में नहीं बैठे हैं, फिर भी आपको टीवी देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इतना ही नहीं, आप किनारे पर बैठ कर भी टीवी पर चल रही फिल्में या वेब सीरीज को देख सकते हैं। कुल मिलाकर कहें, तो Blaupunkt 50 इंच QLED स्मार्ट टीवी में अच्छा विजुलअल एक्सपीरियंस मिलेगा।

साउंड

पहले की तरह ही इस बार भी Blaupunkt के QLED टीवी में 60W स्पीकर आउटपुट सपोर्ट के साथ DTS TruSurround टेक्नोलॉजी दी गई है। टीवी में कुल 4 स्पीकर्स दिए गए हैं। स्मार्ट टीवी में बॉक्स स्पीकर सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी डॉल्बी डिजिटल और एटमॉस सराउंड साउंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। टीवी के स्पीकर नीचे की ओर हैं, जिससे टीवी वॉल पर माउंट करने पर भी साउंड क्वालिटी में कोई असर नहीं पड़ेगा।

इसके अलावा, टीवी में कई तरह के स्पीकर मोड जैसे स्टैंडर्ड, म्यूजिक, मूवी और स्पोर्ट्स दिया गया है। कह सकते हैं कि टीवी के साथ अगर आप कोई स्पीकर अटैच नहीं करते हैं, तब भी आपके रूम में दमदार साउंड की कमी इस टीवी के साथ नहीं होगी।

कनेक्टिविटी

अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो Blaupunkt स्मार्ट टीवी में 3 HDMI पोर्ट दिए गए हैं। साथ ही 2 USB और RF कनेक्टिविटी इनपुट और आउटपुट कनेक्टिविटी दी गई है। स्मार्ट टीवी में ब्लूटूथ 5.0, 5GHz WIFi, 2GB RAM, 3HDMI पोर्ट सपोर्ट दिया गया है। एंड्राइड बेस्ड क्रोमकॉस्ट और iOS बेस्ड AirPlay के जरिए अपने मोबाइल डिवाइस से कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त ब्लूटूथ v5.0 और Wi-Fi सपोर्ट मिलेगा।

फीचर्स और परफॉर्मेंस

इस टीवी के फीचर्स की बात करें, तो टीवी MT9062 प्रोसेसर के साथ Mali G52 जीपीयू सपोर्ट दिया गया है। टीवी में 2GB रैम और 16GB रोम है। इसके अलावा, इसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो टीवी को यूज करने में रिस्पॉन्स टाइम काफी कम था। वहीं एक ऐप से दूसरे ऐप पर स्विच करने में भी काफी कम समय लगता है। खास बात है कि टीवी में कंसोल की मदद से गेमिंग की जा सकती है। साथ ही, वीडियो कॉलिंग के लिए टीवी को इस्तेमाल किया जा सकता है। टीवी 6000 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स को सपोर्ट करता है जैसे Netflix, Prime Video, Hotstar, Zee5, Sony LIV आदि।

रिमोट

Blaupunkt स्मार्ट टीवी का रिमोट लंबाई में थोड़ा ज्यादा है, लेकिन मोटाई में काफी कम है। वहीं, यह काफी पतला है, जिससे इसे आप आसानी से सिंगल हैंड ही यूज कर सकते हैं। वहीं, टीवी के बटन काफी स्मूथ है, जिससे आपके घर में मौजूद छोटे बच्चे भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा, इसमें वॉइस इनेबल रिमोट दिया गया है। इतना ही नहीं, रिमोट में लोकप्रिय ऐप netflix, Prime Video और Youtube बटन दिया गया है यानी अगर आपको अपने फेवरेट ओटीटी ऐप को ओपन करना है, तो यह काम सिर्फ एक बटन पर क्लिक करने से हो जाएगा।

निष्कर्ष

Blaupunkt QLED 50-इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 28,999 रुपये है। इस प्राइस में आपको शानदार डिस्प्ले, साउंड और परफॉर्मेंस मिलता है। अगर आप एक प्रीमियम लुक वाला टीवी देख रहे हैं, तो यह टीवी एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। हालांकि इस प्राइस कैटेगरी में दूसरे ब्रांड्स के QLED TV आपको थोड़े महंग पड़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here