27,000mAh वाला Power Bank लेकर आई यह इंडियन कंपनी, अब जेब में लेकर चलो इनवर्टर

Join Us icon

Ambrane कंपनी का नाम इंडिया के टॉप एक्सेसरीज़ ब्रांड्स में शुमार है। यह कंपनी Power Bank, EarPhone, Speaker, Smart Wearable और Cable व Charger समेत कई तरह के सामान बनाती और बेचती है। आज इंडिया में अपने प्रोडक्ट्स की खेप को बढ़ाते हुए इस कंपनी ने तीन नए पावरफुल Made in India पावरबैंक लॉन्च किए हैं। ये तीनों पावर बैंक Stylo series में जोड़े गए हैं जो Stylo Pro, Stylo 20K और Stylo 10K नाम के साथ आए है। नए प्रोडक्ट्स के साथ ही Ambrane ने भारत में 27000mAh की पावर वाला पावर बैंक भी बाजार में उतार दिया है।

Ambrane ने अपने तीनों पावरबैंक को मेड इन इंडिया बताया है जो Stylo Pro, Stylo 20K और Stylo 10K नाम के साथ लॉन्च हुए हैं। इन तीनों में Stylo 10K सबसे छोटा मॉडल है जो 10000mAh की पावर के साथ पेश किया गया है। इसी तरह Stylo 20K को कंपनी ने 20,000mAh पावर के साथ बाजार में उतारा है। वहीं सबसे बड़े मॉडल Stylo Pro ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है जो 27,000mAh की पावर के साथ लॉन्च हुआ है।

Ambrane launched Made in India 27000mAh Power Bank with Type-C input Stylo Pro 20K 10K starting price Rs 899

यह है प्राइस

Ambrane की ओर से 27,000mAh की पावर वाले Stylo Pro पावर बैंक को 1,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसी तरह 20,000mAh वालाा Stylo 20K 1,499 रुपये में तथा 10,000mAh की पावर वाला Stylo 10K पावर बैंक 899 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। ये तीनों पावर बैंक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही फ्लिपकार्ट व अमेज़न इंडिया से खरीदे जा सकते हैं तो 180 दिनों की वारंटी के साथ आएंगे

Stylo 20K

स्टाइलो 20के को एम्ब्रेन ने 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है जो Quick charge 3.0 तकनीक के साथ मिलकर काम करता है। इस पावरबैंक में PD technology दी गई है जो वॉल्टेज और स्पीड को संतुलित रखती है। कंपनी का दावा है कि iPhone और Android डिवाईस इस पावरबैंक के लिए 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। यह पावर बैंक 2 USB और 1 Type-C port सपोर्ट करता है।

Ambrane launched Made in India 27000mAh Power Bank with Type-C input Stylo Pro 20K 10K starting price Rs 899

Stylo 10K

स्टाईलो 10के को कंपनी ने 20W fast charging तकनीक के साथ बाजार में उतारा है जो 5V/2.4A करंट आउटपुट सपोर्ट करता है। इस पावर बैंक में एक साथ दो डिवाईसेज़ का चार्ज किया जा सकता है और इसके लिए कंपनी ने Stylo 10K को dual USB ports से लैस किया गया है। यह पावर बैंक white और black कलर में खरीदा जा सकता है।

Stylo Pro

27000mAh की पावर से लैस स्टायलो प्रो को 20W fast charging के साथ लॉन्च किया गया है। इस पावर बैंक में 2 USB outputs, एक Micro input और Type C इनपुट दिया गया है। इस पावर बैंक को Green और Blue कलर में खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here