घर पर मिलेगा थियेटर जैसा मजा, क्रोमा पर सस्ते में उपलब्ध हैं ये 2.1 चैनल साउंडबार

अगर पर 2.1 चैनल साउंडबार खरीदना चाहते हैं, तो फिर क्रोमा पर बहुत सारे अच्छे ऑप्शन मौजूद हैं। ये होम एंटरटेनमेंट सेटअप को अपग्रेड करने का अच्छा विकल्प हो सकता है।

Join Us icon
best 2.1 channel soundbars on Croma

अगर आप घर बैठे शानदार थियेटर जैसा एंटरटेनमेंट चाहते हैं, फिर पावरफुल 2.1 चैनल साउंडबार बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। चाहे आप मूवी देख रहे हों या फिर पसंदीदा म्यूजिक का आनंद ले रहे हों, ये साउंडबार बेहतरीन साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। इन्हें डायनैमिक ऑडियो परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। ये न सिर्फ स्लीक और कॉम्पैक्ट डिजाइन में आते हैं, बल्कि आपको शानदार फीचर्स भी मिल जाते हैं। अच्छी बात है कि ये मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आते हैं। अगर पर 2.1 चैनल साउंडबार खरीदना चाहते हैं, तो फिर क्रोमा पर बहुत सारे अच्छे ऑप्शन मौजूद हैं। ये होम एंटरटेनमेंट सेटअप को अपग्रेड करने का अच्छा विकल्प हो सकता है।

2.1 channel soundbar खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें

ऑडियो क्वालिटी : 2.1 चैनल साउंडबार खरीदते समय ऑडियो क्वालिटी और क्लैरिटी का खास ध्यान रखना होगा। खासकर फ्रीक्वेंसी रेस्पॉन्स, वॉट, ऑडियो टेक्नोलॉजी जैसे कि डॉब्ली डिजिटल या डीटीएस पर जरूर विचार करें, क्योंकि इससे आपको बेहतर साउंड क्वालिटी एक्सपीरियंस मिलता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शंसः साउंडबार खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इसमें मल्टीपल इनपुट पोर्ट्स हों, जैसे कि HDMI, ऑप्टिकल, ब्लूटूथ आदि। इसके साउंडबार को टीवी, गेमिंग कंसोल, स्मार्टफोन आदि जैसी डिवाइस के साथ कनेक्ट करना आसान हो जाता है।

साइज और डिजाइनः टीवी या फिर रूम डेकोर के हिसाब से ही साउंडबार का चयन करें। आप चाहें, तो खरीदारी करने से पहले स्पेस को माप भी सकते हैं। कॉम्पैक्ट मॉडल को वॉल माउंट किया जा सकता है, वहीं अगर मॉडल बड़ा है तो टीवी स्टैंड की जरूरत पड़ सकती है।

प्राइस और फीचर्सः खरीदारी करने से पहले अलग-अलग मॉडल का प्राइस और फीचर की तुलना कर सकते हैं। फिर उस मॉडल का चयन करें, जो आपकी बजट में फीट बैठता हो। आप साउंडबार के साथ मिलने वाले कुछ अतिरिक्त फीचर जैसे कि बिल्ट-इन इक्वलाइजर, रिमोट कंट्रोल, साउंड मोड आदि का जरूर ध्यान रखें।

Croma पर उपलब्ध 2.1 चैनल साउंडबार

Croma CRES1099 180W Bluetooth Soundbar

Affordable

क्रोमा का यह साउंडबार संतुलित ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें पावरफुल बास के साथ बेहतर कनेक्टिविटी के ऑप्शंस मिल जाते हैं। यह 180W पावर आउटपुट प्रदान करता है। इसके साथ आपको 10-इंच का वायरलेस सबवूफर भी मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें, तो इसमें आपको ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी, ऑक्स, HDMI ARC, Co-axial, ऑप्टिकल आदि की सुविधा मिलती है यानी आसानी से वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेटअप तैयार कर सकते हैं। यह एलईडी डिस्प्ले इंडिकेटर और रिमोट कंट्रोल के साथ आता है।

Sony 2.1 Channel 330 Watts SoundBar

Premium

सोनी का यह 2.1 चैनल साउंडबार सिनेमैटिक सराउंड साउंड एक्सपीरियंस का दावा करता है। साउंडबार एस-फोर्स प्रो फ्रंट सराउंड टेक्नोलॉजी और 330W टोटल आउटपुट प्रदान करता है। एक्स-बैलेंस्ड स्पीकर यूनिट और सेपरेटेड नॉच एज साउंड की क्लैरिटी को बढ़ाते हैं। साथ ही, इसका वायरलेस सबवूफर शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए डीप बास प्रदान करता है। वायरलेस कनेक्टिविटी और डेडिकेटेड साउंड सेटिंग्स की वजह से इसे कंट्रोल करना आसान है। इसका वॉल-माउंटेबल डिजाइन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी इसकी सुविधा को बढ़ाते हैं,जिससे यह होम एंटरटेनमेंट सेटअप के लिए बेहतर विकल्प बन जाता है।

JBL Cinema SB190 380W Bluetooth Soundbar

Premium

जेबीएल का यह 2.1 चैनल साउंडबार भी पावरफुल बास के साथ आता है। इसके साथ आपको वायरलेस सबवूफर भी मिलता है। यह सराउंड साउंड एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी एमटॉस से लैस है। बेहतरीन होम थियेटर एक्सपीरियंस के लिए इसमें आपको 380W आउटपुट मिलता है। वॉयस क्लैरिटी के लिए इसमें डेडिकेटेड वॉयस मोड दिया गया है। साथ ही, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की वजह से अपने पसंदीदा म्यूजिक का वायरलेस तरीके से आनंद उठा सकते हैं। इसका HDMI eARC क्षमता ट्रू एचडी डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड को इनेबल करता है। यह सिंगल केबल सेटअप के साथ आता है और इसके साथ आपको यूजर फ्रेंडली रिमोट कंट्रोल मिलते हैं यानी इसे आसानी से यूज कर पाएंगे।

Croma 120W Soundbar with Remote

Budget Option
Croma 120W Soundbar with Remote
₹ 7990
₹ 12000 (34% off)
Buy on Croma

क्रोमा का यह साउंडबार 120W टोटल आउटपुट के साथ आता है, जिसकी वजह से आपको पावरफुल और इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। इससे म्यूजिक, मूवी और गेमिंग का एक्सपीरियंस और बेहतर हो सकता है। साउंडबार मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ आते हैं, जैसे कि ब्लूटूथ, ऑक्स, ऑप्टिकल, यूएसबी और HDMI eARC। अच्छी बात यह है कि इसके साथ आपको रिमोट कंट्रोल की सुविधा मिलती है यानी इसे आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे।

Croma 200W Soundbar with Remote

Value for Money
Croma 200W Soundbar with Remote
₹ 10999
₹ 12000 (9% off)
Buy on Croma

क्रोमा का यह साउंडबार पावरफुल 200W ऑडियो ऑउटपुट के साथ आता है। इसके साथ आपको वायरलेस सबवूफर भी मिलता है, जिससे हैवी बास के साथ साउंड एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा। स्टेबल कनेक्टिविटी के लिए यह ब्लूटूथ वी5.3 के साथ आता है और इसमें आपको कई इनपुट ऑप्शंस मिलते हैं, जैसे कि यूएसबी, ऑक्स, HDMI eARC और ऑप्टिकल इनपुट। प्रीमियम मैटेलिक डिजाइन इसे और शानदार लुक देते हैं। यह साउंडबार रिमोट कंट्रोल से लैस है। इसलिए कंट्रोल करना आसान हो जाता है।

JBL 300W Bluetooth Soundbar with Remote

Premium

जेबीएल का साउंडबार 300W टोटल सिस्टम पावर से लैस है। साथ ही, इसमें आपको 6.5-इंच वायरलेस सबवूफर की सुविधा मिलती है, जो डीप बास के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। इसका सराउंड साउंड मूवी, गेम्स, स्पोर्ट्स, म्यूजिक के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है। यह साउंडबार ब्लूटूथ, ऑप्टिकल और HDMI eARC कनेक्टिविटी के साथ आता है। डॉल्बी डिजिटल और JBL सराउंड साउंड मोड की वजह से घर बैठे सिनेमैटिक एक्सपीरियंस का आनंद उठा पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here