फ्लिपकार्ट बिग अपग्रेड सेल में स्मार्ट टीवी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें प्राइस डिटेल

ब्लौपंकट ने अपने ग्राहकों के लिए स्मार्ट टीवी की सभी रेंज पर डिस्काउंट की पेशकश की है। यह डिस्काउंट आपको फ्लिपकार्ट की बिग अपग्रेड सेल पर मिलेगा। सेल में ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन से स्मार्ट टीवी खरीदने पर 10 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। वहीं, सेल में शुरुआती कीमत 6,299 रुपये तय की गई है। इस सेल का लाभ 9 मार्च से 15 मार्च तक लिया जा सकता है। चलिए, एक नजर डालते हैं इस सेल में क्या खास है।Blaupunkt

ब्लौपंकट की खास सेल

ब्लौपंकट ने अपनी इस खास सेल के तहत पेश किए LED टीवी, LED स्मार्ट टीवी, साइबरसाउंड G2 सीरीज के LED स्मार्ट टीवी और 4K स्मार्ट LED टीवी की कीमत इस प्रकार तय की हैं।

LED टीवी की कीमत

एचडी रेडी रिजॉल्यूशन वाला एक स्लीक और स्मार्ट 24 इंच का LED टीवी 6,299 रूपये में मिल रहा है। वहीं, 32-इंच LED टीवी की कीमत 9,999 रुपये और 43-इंच LED टीवी की कीमत 16,999 रुपये तय की गई है।

LED स्मार्ट टीवी की कीमत

32-इंच LED स्मार्ट टीवी की कीमत 10,299 रुपये और 40-इंच LED स्मार्ट टीवी की कीमत 14,999 रुपये तय की है।

साइबरसाउंड G2 सीरीज LED टीवी की कीमत

साइबरसाउंड G2 सीरीज के 43-इंच LED स्मार्ट टीवी 16,999 रुपये, साइबरसाउंड सीरीज के ब्लौपंकट 55-इंच LED स्मार्ट टीवी 29,999 रुपये का है।

4K स्मार्ट LED टीवी की कीमत

ब्लौपंकट साइबरसाउंड जेन2 50 इंच अल्ट्रा HD 4K स्मार्ट LED टीवी 25,999 रुपये और 65 इंच अल्ट्रा HD 4K स्मार्ट LED टीवी 42,999 रुपये में मिलेगा।

क्यूलेड की कीमत

ब्लौपंकट का 43-इंच क्यूलेड 21,999 रुपये में उपलब्ध है। इस कीमत में आपको HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट, QLED 4K डिस्प्ले पर 1.1 बिलियन रंगों का अनुभव मिलेगा।

गूगल टीवी

ब्लौपंकट के 55-इंच गूगल टीवी की कीमत मात्र 33,999 रुपये तय की गई है। इस टीवी में आपको 1.1 बिलियन रंगों के साथ 4K HDR10+ डिस्प्ले, बेजल-लेस डिजाइन और अलॉय स्टैंड मिलेगा। इसमें शानदार साउंड सिस्टम, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और एयरप्ले सपोर्ट के साथ 10,000 से अधिक ऐप्स का सपोर्ट भी दिया गया है।

गूगल टीवी की खासियत

ब्लौपंकट के गूगल टीवी में आसान नेविगेशन, पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन और बेहतरीन साउंड मिलेगा। जो आपके अनुकूल इंटरफेस और वॉयस असिस्टेंट फीचर स्मार्ट टीवी अनुभव देगा। टीवी में QLED 4K डिस्प्ले, HDR 10+ और 1.1 बिलियन रंग, बिल्ट-इन 60-वाट डॉल्बी स्टीरियो बॉक्स स्पीकर, डीटीएस ट्रूसराउंड साउंड, डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी डिजिटल प्लस इमर्सिव ऑडियो सिस्टम दिया जाएगा। टीवी का शानदार डिजाइन, अलाओ स्टैंड, बेजल-लेस डिस्प्ले, और एयर स्लिम काफी आकर्षक हैं। यह टीवी 50 इंच और 55 इंच की स्क्रीन में 550 निट्स ब्राइटनेस के साथ डुअल बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 में पेश किए गए हैं। वहीं, 65 इंच की स्क्रीन 600 निट्स तक सपोर्ट देती है।