भारत में Blaupunkt कंपनी के स्मार्ट टीवी की सेलिंग बढ़ती जा रही है। ब्रांड ने अपनी टीवी रेंज को आगे बढ़ाते हुए दो नए डिवाइस को उतारा है, जिनमें 43-इंच QLED और 55 इंच Google TV शामिल है। खास बात यह है कि जहां बाजार में मौजूद कई इस तरह के TV महंगी कीमत में आते हैं यह बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च किए गए हैं। आइए, आगे दोनों के स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल जानते हैं।
Blaupunkt QLED और Google TV का प्राइस
- Blaupunkt 43 इंच QLED (43QD7050) की भारतीय कीमत 28,999 रुपये रखी गई है।
- जबकि Blaupunkt 55 इंच Google TV (55CSGT7023) का प्राइस 34,999 रुपये है।
- यह दोनों मॉडल ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल किए जाएंगे।
- यूजर्स को ICICI, Kotak और Axis Bank क्रेडिट कार्ड से टीवी लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
- ब्रांड इसके अलावा अपने अन्य स्मार्ट टीवी पर भी भारी डिस्काउंट की पेशकश करेगा।
- यह डिस्काउंट फ्लिपकार्ट पर Big Billion Days festive sale के दौरान 8 से 15 अक्टूबर के बीच मिलेगा।
Blaupunkt 43 इंच QLED टीवी के स्पेसिफिकेशंस
- Blaupunkt का यह टीवी QLED 4K स्क्रीन के साथ आता है। इसमें HDR10+, Dolby Vision और 1.1 बिलियन कलर्स का सपोर्ट है। जिससे शानदार व्यूइंग अनुभव मिलता है।
- बेहतर ऑडियो के लिए डॉल्बी ऑडियो फीचर यानी Dolby Atmos और Dolby Digital Plus तकनीक दी गई है। इसके साथ DTS ट्रूसराउंड साउंड, 50 वाट स्पीकर, वर्सिटाइल साउंड मोड भी है।
- कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल बैंड वाई-फाई और गूगल एसिस्टेंट रिमोट दिया गया है।
- इसमें इन बिल्ट क्रॉमकास्ट और Airplay का सपोर्ट है। इसके अलावा कई ऐप्स चलाने की सुविधा है।
Blaupunkt 55 इंच Google TV टीवी के स्पेसिफिकेशंस
- Blaupunkt 55 इंच गूगल टीवी में 4K HDR10+ डिस्प्ले स्क्रीन, 1.1 बिलियन कलर्स का सपोर्ट दिया गया है।
- प्रोसेसर की बात करें तो यह MT9062 प्रोसेसर और माली जी52 GPU वाला है। स्टोरेज के मामले में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दिया गया है।
- ऑडियो अनुभव के लिए सिनेमैटिक साउंड क्वालिटी, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रूसराउंड टेक्नोलॉजी सहित 60W स्टीरियो स्पीकर हैं।
- कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाई-फाई, गूगल एसिस्टेंट रिमोट, 3 HDMI, 2 यूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन हैं।
- Blaupunkt 55 गूगल टीवी बिल्ट क्रॉमकास्ट और एयरप्ले सपोर्ट से लैस है। यह गूगल टीवी पर रन करता है।
इसके अलावा इसमें भी कई ऐप्स को इनस्टॉल करने और चलाने की सुविधा है।