BSNL 4G का इंतजार होने वाला है खत्म, अगस्त 2024 में लाइव हो सकती है सर्विस

Join Us icon
BSNL 4G in india on 1 lakh sites with TCS equipment

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल की 5G सर्विस लाइव होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि BSNL जल्द अपना 4G नेटवर्क जारी करेगा। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से कंपनी ने 4G सर्विस की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन, सरकारी टेलीकॉम कंपनी यह साफ कर चुकी है कि वह 4G नेटवर्क पर काम कर रही है। वहीं, एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि BSNL अगस्त में अपने 4G नेटवर्क रोलआउट करना शुरू करेगा।

40-45mbps तक मिलेगी BSNL 4G स्पीड

PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार BSNL के अधिकारियों ने कहा है कि अगस्त से देश में BSNL की 4G सेवाएं रोल आउट होना शुरू हो जाएंगी। वहीं, रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि BSNL 4जी नेटवर्क पर 40-45mbps तक की स्पीड दी जाएगी। इसके अलावा BSNL की 4जी सर्विस 700 मेगाहर्ट्स पर लॉन्च होगी और पायलट प्रोजेक्ट के दौरान इसे 2,100Mhz बैंड पर ले जाया जाएगा।

BSNL 4जी के साथ होगा 5जी का विस्तार

बता दें कि 4जी और 5जी सर्विस के लिए BSNL की ओर से TCS, Tejas नेटवर्क और सरकारी ITI को 19,000 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके तहत देश में BSNL की 4जी और 5जी सेवाओं का विस्तार करेगा।

BSNL 4G 5G internet data services launch soon to counter jio airtel vi

BSNL लगाएगा 1.12 लाख टावर

गौरलतब है कि हाल ही में एक खबर आई थी, जिसमें बताया गया था कि 4जी और 5जी नेटवर्क के लिए BSNL देशभर में करीब 1.12 लाख टावर इंस्टॉल करवाएगा। कंपनी ने अभी तक 9,000 4जी टावर इंस्टॉल किए हैं जिनमें 6,000 टावर पंजाब, उत्तर प्रदेश पश्चिम, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा सर्किल में एक्टिव हैं।

Jio-Airtel की बड़ी टेंशन

BSNL के 4G नेटवर्क को देशभर में रोल आउट करने से जियो और एयरटेल को बड़ा झटका लगना तय माना जा रहा है। वहीं, BSNL का 4G नेटवर्क अधिक किफायती हो सकता है। लेकिन, अभी कंपनी के 4G प्लान की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। BSNL के 4G नेटवर्क को अभी बीटा फेज में है, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि यह आने वाले हफ्तों और महीनों में देश भर के अधिक से अधिक स्थानों पर लॉन्च किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here