CMF Neckband Pro रिव्यू: 2 हजार में मिलेगी म्यूजिक की ‘महंगी’ वाली फील

Join Us icon

Nothing में Something तो ऐसा है जो इसे दूसरों के अलग बनाता है। हाल ही में CMF ने अपना Neckband Pro इंडिया में लॉन्च किया था जो 1999 रुपये में बिक रहा है। हमने भी पूरा 1 महीना इस सीएमएफ नेकबैंड प्रो का इस्तेमाल किया और अच्छे से परखने के बाद तय किया कि अब इसका सही तथा एक्सपीरियंस बेस्ड रिव्यू पाठकों के सामने पेश किया जाए। CMF यानी Color, Material, and Finish. नए Neckband Pro में यह सबकुछ है। डिटेल्ड रिव्यू आप आगे पढ़ सकते हैं।

कैसा है CMF Neckband Pro

देखने में कैसा है?

नेकबैंड के मामले में अधिकांश लोग सबसे पहले कंफर्ट की बात करते हैं। लंबे समय तक इसे पहले रहने से गर्दन में दर्द व असहजता की शिकायतें आती हैं। लेकिन CMF Neckband Pro के साथ ऐसा नहीं है। यह वाकई में काफी आरामदेह है। इनका वजन इतना हल्का है कि ध्यान ही नहीं रहता कि गर्दन पर लटके हुए हैं। इस नेकबैंड पर सॉफ्ट मटेरियल की लेयर चढ़ी है जो नेक मूवमेंट में भी कोई परेशानी नहीं डालता है।

CMF Neckband Pro का डिजाइन और बिल्ट क्वालिटी भी शानदार है। यह जितना कंफर्टेबल है उतना मजबूत भी है। इसकी फ्लैक्सिबिलिटी परखने के लिए हमने इसे खींचा, मोड़ा और मरोड़ा तथा इसका नेकबैंड पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा। इसकी वायर भी सुरक्षित ही रही। यह डिवाइस IP55 रेटिंग के साथ लाया गया है जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखता है।

Smart Dial CMF Neckband Pro का एक बड़ा हाइलाइट है। यह एक 3-इन-1 साउंड कंट्रोल बटन है जो किसी घड़ी के क्राउन की तरह काम करता है। इसे वॉल्यूम अडजेस्ट की जा सकती है, गानों को प्ले/पॉज किया जा सकता है, नेक्स्ट और बैक किया जा सकता है, तथा नॉइस कैंसिलेशन को एक्टिवेट किया जा सकता है। सीएमएफ नेकबैंड प्रो Dark Grey, Light Grey और Orange कलर में उपलब्ध है तथा हमने जिसे यूज़ किया वह ऑरेंज रंग का था।

सुनने में कैसा है?

किसी भी ऑडियो प्रोडक्ट का स्टाइल बेशक कैसा भी हो, जब तक साउंड अच्छा नहीं आएगा वह बेकार ही माना जाएगा। CMF Neckband Pro के मामले में हम ‘ऊंची दुकान, बेहद मीठा पकवान’ कहेंगे। यानी इसका स्टाइल जितना शानदार है, आवाज उतनी ही बेमिसाल है। बास और ट्रेबल इक्वलाइज़र परफेक्ट है तथा फुल वॉल्यूम में यह सिर्फ लाउड नहीं होता है बल्कि बैलेंस्ड आउटपुट प्रदान करता है। शोर शराबे में भी यह आपको एकांत का अहसास कराता है।

यह नेकबैंड प्रो Spatial Audio Effect सपोर्ट करता है जो 360° लिसनिंग एक्सपीरियंस देता है। नेकबैंड में दिया गया हेड-रिलेटेड ट्रांसफर फंक्शन (HRTF) इस अनुभव को और भी ज्यादा शानदार बना देता है। यह इतना गजब का साउंड इफेक्ट उत्पन्न करता है कि आपको लगेगा जैसे आपके सिर के पीछे ही कोई संगीत बजा रहा है। ऐसा अनुभव हमें अभी तक महंगे ऑडियो वियरेबल में ही देखने को मिला था।

टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो CMF के इस Neckband Pro में 13.6mm डायनामिक ड्राइवर्स, 50dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और Ultra Bass 2.0 जैसे कमाल के फीचर दिए गए हैं। इन सभी का तालमेल बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस देता है। इस नेकबैंड में 5 HD microphones लगे हैं जो कॉलिंग के दौरान बिल्कुल क्लियर आवाज देते हैं।

कनेक्शन में कैसा है?

स्टाइलिश लुक और शानदार साउंड क्वालिटी वाले इस सीएमएफ नेकबैंड प्रो को फोन से कनेक्ट करना आसान है। इसमें Bluetooth 5.3 दी गई है जो कनेक्शन को स्ट्रांग बनाए रखती है। 1 फ्लोर उपर मोबाइल रखा होने पर भी यह फोन से कनेक्टेड था तथा बिना लैग तथा लेटेंसी के गाने परफेक्ट सुनाई दे रहे थे।

वहीं Neckband Pro में मौजूद Dual Device Connection तकनीक की खूबी के चलते यह नेकबैंड एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट रखा जा सकता है। हमने इसे अपने आईफोन और मैक दोनों से कनेक्ट किया था तथा यह बड़ी तेजी से दोनों पर स्वीच कर रहा था।

नेकबैंड प्रो में Magnetic Connection फीचर भी दिया गया है। इसके चलते earbuds को जैसे ही आपस में चिपकाया जाता है यह ऑफ हो जाता है तथा जैसे ही अलग किया जाता है यह ऑन हो जाता है। लगे हाथ बता दें कि इस नेकबैंड में 220एमएएच बैटरी दी गई है जो आधा घंटा चार्ज पर लगाने के बाद दो दोपहर आराम से निकाल देती है।

पावर बैकअप कैसा है?

बताते चलें कि नेकबैंड प्रो में 220mAh Battery दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार सिर्फ 10 मिनट चार्ज किए जाने पर ही ANC off में 18 घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखती है। वहीं ब्रांड की मानें तो यह फुल चार्ज के बाद नॉइस कैंसिलेशन के बिना 38 घंटे चल सकती है।

1 महीने के यूज के दौरान हमने इस नेकबैंड को हर तीसरे दिन तकरीबन आधा घंटा चार्ज पर लगाया तथा कभी भी बैटरी ऑफ होने की शिकायत सामने नहीं आई। इसे किसी भी यूएसबी टाइप-सी केबल से चार्ज किया जा सकता है। यहां बता दें कि कंपनी बॉक्स में यह केबल साथ नहीं देती है। आपको इसका जुगाड़ खुद ही करना होगा।

निष्कर्ष

अक्सर किसी प्रोडक्ट की कीमत के हिसाब से हम उसकी क्वालिटी व काम का अंदाजा लगा लेते हैं। लेकिन CMF Neckband Pro आपकी इसी सोच को बदलने की काबिलियत रखता है। सीधे शब्दों में कहे तो इस प्राइस पर इतना बेहतरीन रिजल्ट मिलने की उम्मीद हमें भी कम ही थी, लेकिन इसने वाकई में चौकाया। साउंड जबरदस्त है। डिजाइन के मामले में बाजार में मौजूद अन्य नेकबैंड से यह अलग और आरामदेह है तथा हर उम्र के यूजर्स के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। रोजाना के इस्तेमाल में यह आपके काम आएगा। ना गिरने का डर, ना खराब होने की चिंता, ना ही बार बार चार्ज की टेंशन। वहीं म्यूजिक के मामले में मस्त है CMF Neckband Pro.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here