Honor Choice Earbuds X5 Review: 2 हजार रुपये वाला यह ईयरबड्स सही है! बन सकता है बेस्ट ऑप्शन

Join Us icon

2 हजार रुपये में नया ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो Honor Choice Earbuds X5 आपके काम आ सकता है। ऑनर कंपनी ने हाल ही में इस सस्ते और स्टाइलिश TWS डिवाइस को भारत में लॉन्च किया है जिसका प्राइस सिर्फ 1,999 रुपये है। इस ईयरबड्स को हमने तकरीबन 2 सप्ताह इस्तेमाल किया है और यूज के आधार पर आगे इसका रिव्यू आपके लिए पेश किया है। इस Earbuds Review को पढ़कर आप जान और समझ पाएंगे कि क्या यह आपको लिए बेस्ट ऑप्शन बनेगा?

Honor Choice Earbuds X5 Review को हमने चार भागों में बांटा है जिनमें इसकी साउंड क्वालिटी, कनेक्टिविटी, बैटरी और इसके लुक को जांचते व परखते हुए इसका रिव्यू किया है।

कैसा है साउंड?

किसी भी ईयरबड को यूज़ करने से पहले हम यही चेक करते हैं कि उसकी आवाज कैसी है। Honor Choice Earbuds X5 को इस्तेमाल करने के दौरान हमे इसकी साउंड क्वालिटी अच्छी लगी। ऑनर च्वाइस ईयरबड्स एक्स5 का ऑडियो काफी लाउड है। यह आवाज इतनी तेज है कि अगर आप ट्रैफिक में भी हैं तो बाहर का शोर व गाड़ियों का हार्न बेहद कम सुनाई देता है। इस लाउडनेस के साथ ही TWS में दिया गया Active Noise Cancellation फीचर इसकी काबिलियत को और बढ़ा देता है।

कंपनी के मुताबिक इसमें 30dB तक के शोर को दबाया जा सकता है। ईयरबड्स की तकनीक environmental noise यानी हमारे आस-पास होने वाले शोर शराबे को पहचान कर उसे अपने-आप कम कर देती है। वहीं ऑनर च्वाइस ईयरबड्स एक्स5 में दी गई 10mm Moving Coil यूनिट बैलेंस्ड व क्लियर साउंड आउटपुट प्रदान करती है।

Honor Choice Earbuds X5 में वॉल्यूम फुल करने के बाद भी हमें ‘आवाज फटना‘ या ‘बेस बिगड़ना‘ जैसी प्रॉब्लम नहीं देखने को मिली। लाउड साउंड में अक्सर म्यूजिक ​बीट असंतुलित हो जाती है लेकिन इस ईयरबड्स में ऐसा नहीं था। रिदम क्लियर थी तथा इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक बैलेंस्ड था।

नेगेटिव प्वाइंट की बात करें तो ऑनर च्वाइस ईयरबड्स एक्स5 पर फुल वॉल्यूम में गानें सुनने के दौरान आवाज बाहर आती है। अगर आप किसी शांत जगह या दफ्तर में बैठे हैं तो दूसरे लोगों के सामने यह थोड़ा असहज हो जाता है। यह प्वाइंट छोड़ दें तो ओवरआल म्यूजिक एक्सपीरियंस बढ़िया है। साउंड क्वालिटी बेहतरीन है।

कैसी है कनेक्टिविटी?

Honor Choice Earbuds X5 की कनेक्टिविटी कैपेबिलिटी की बात करें तो इसमें Dual-mode Bluetooth 5.3 चिप लगाई है। यह किसी वायलेस डिवाइस के लिए बेस्ट मानी जाती है। इस्तेमाल के दौरान भी हमें यह बिल्कुल परफेक्ट लगी। इसे न सिर्फ मोबाइल के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है, बल्कि बार पेयर होने के बाद यह फोन की ब्लूटूथ ऑन होते ही तुरंत उससे कनेक्ट हो जाता है

ऑनर च्वाइस ईयरबड्स एक्स5 को अपने iPhone से कनेक्ट करके हमने मोबाइल को घर के सेकेंड फ्लोर पर रख दिया तथा Honor TWS को कानों में लगाकर ग्राउंड फ्लोर पर आए। ईयरबड्स में गानें अभी भी चल रहे थे! मतलब आप घर, दफ्तर या दुकान में फोन को कहीं भी रखकर इस ईयरबड्स का बिना रूकावट लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं

Phone Call की बात करें तो जिस तरह से इस ईयरबड्स में म्यूजिक क्वालिटी बेहतरीन बनी रहती है, ठीक उसी तरह हमें कॉल कनेक्टिविटी का रिजल्ट भी ठीक लगा। फोन को दूर रखकर चलते-फिरते हुए भी Honor Choice Earbuds X5 से सही बात हो जाती है। इस टीडब्ल्यूएस में dual-mic ENC तकनीक दी गई है जिसमें कॉलिंग के दौरान एक माइक सिर्फ बात करने के लिए तथा एक माइक सिर्फ नाइस कैंसलेशन का काम करता है

कैसी है बैटरी लाइफ?

अगर आप उन लोगों में से हैं जो बार-बार अपने डिवाइसेज को चार्जिंग पर लगाना झंझट समझते हैं तो Honor Choice Earbuds X5 आपको पसंद आ सकता है। इसकी बैटरी लाइफ लंबी चलती है। हमने इसे 2-2.5 घंटे चार्ज पर लगाया जिसके बाद तकरीबन 25 घंटे तक इस्तेमाल करने के बाद भी इसकी बैटरी चलती रही। इस दौरान हमने गानें सुने, वीडियो देखी और कॉलिंग भी की।

कंपनी इस ईयरबड्स पर 35Hrs Battery Life का दावा कर रही है। लेकिन इसे यूज करने वक्त हमें यह इससे ज्यादा चलते में काबिल महसूस हुई। बहरहाल 35 घंटे तक का इस्तेमाल तो हम नहीं कर पाए, लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि यह डिवाइस इतना बैकअप आराम से दे देगा।

ऑनर च्वाइस ईयरबड्स एक्स5 को यूएसबी टाईप-सी केबल के जरिये चार्ज किया जा सकता है। ब्रांड की ओर इन-बॉक्स टाइप सी केबल दी जा रही है, वहीं साथ ही यूजर अन्य किसी भी यूएसबी से इसे चार्ज कर सकते हैं। इन Earbuds में जहां 45mAh Battery दी गई है वहीं charging box 460mAh Battery से लैस है। ईयरबड्स की बैटरी कम होने पर इसे ‘केस’ में डालते ही यह फिर से चार्ज होने लगते हैं।

कैसा है डिजाइन?

Honor Choice Earbuds X5 की लुक की बात करें तो यह काफी प्रीमियम है। कंपनी इसे White कलर में लेकर आई है जो ग्लॉसी फिनिश वाला है। ये साईज में छोटे हैं तथा वजन में हल्के हैं। किसी भी यूजर के कानों में आसानी से फिट हो जाते हैं तथा कम्फर्ट के लिए कंपनी साथ में अलग-अलग साईज़ के ईयरबड्स टिप्स भी साथ में दे रही है।

च्वाइस ईयरबड्स एक्स5 पर किसी तरह का कोई बटन नहीं लगाया गया है, इसे सिर्फ टच करने ही कमांड दी जा सकती है। यह टच सर्फेस हल्का अंदर की ओर दबा हुआ है जिससे यूज के दौरान इसे पहचानने में परेशानी नहीं होती है। इसका बॉक्स भी छोटा और हल्का है जिसे पैंट की पॉकेट में डालकर आराम से घुमा जा सकता है।

निष्कर्ष

उपर दी गई रेटिंग देखकर आप समझ सकते हैं कि Honor Choice Earbuds X5 का यूजर एक्सपीरियंस कैसा रहा। इस्तेमाल के दौरान हमें इसकी बैटरी से कोई शिकायत नहीं महसूस हुई। ईयरबड्स की लुक भी काफी सही है। हॉं, कंपनी अगर कई और भी अटरेक्टिव कलर ले आए तो यूजर्स को अपनी पसंद अनुसार चुनने में आसानी हो जाएगी। यानी सिर्फ White के अलावा और भी कलर होने चाहिए। वहीं दूसरी ओर हमें ऑनर च्वाइस ईयरबड्स एक्स5 की म्यूजिक व साउंड क्वालिटी बेहतरीन लगी। यह लाउड भी है और क्लियर भी है। शुरुआती यूज में कनेक्टिविटी ने भी अपना काम सही किया है। इस ईयरबड्स पर आप गानें भी मस्त सुन सकते हैं तथा कॉलिंग भी बिना झंझट के कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here