Realme 12 Pro+ 5G पर आया डिस्काउंट ऑफर, जानें कब, कहां और कितने में मिलेगा यह फोन

Join Us icon

क्या आपने कभी सुना है कि फोन लॉन्च के एक महीने के अंदर ही उस पर डिस्काउंट दिया गया हो? Realme 12 Pro+ 5G फोन मार्केट में नया उदाहरण सेट कर रहा है। जनवरी महीने में इंडिया में लॉन्च हुए स्मार्टफोन पर कंपनी ने डिस्काउंट ऑफर पेश किया है जिसके तहत इस मोबाइल को 2,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल स्कीम की पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Realme 12 Pro+ 5G ऑफर

रियलमी 12 प्रो प्लस 5जी पर लाया गया यह ऑफर सिर्फ फोन के 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट पर ही जारी किया गया है। इस स्कीम के तहत मोबाइल पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है। यह डिस्काउंट एक सप्ताह यानी 7 दिन के लिए लागू हुआ है जो 23 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान 31,999 रुपये की कीमत वाला यह Realme 12 Pro+ 5G मॉडल 29,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध रहेगा।

Realme 12 Pro+ 5G प्राइस

रियलमी 12 प्रो+ 5जी फोन इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM + 128GB Storage दी गई है जिसका रेट 29,999 रुपये है। इसी तरह 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट 31,999 रुपये में लॉन्च हुआ था तथा सबसे बड़ा 12GB RAM + 256GB Storage Realme 12 Pro+ 5G फोन 33,999 रुपये की कीमत पर पेश हुआ था। इस मोबाइल फोन को Submariner Blue, Navigator Beige और Explorer Red कलर में खरीदा जा सकता है।

Realme 12 Pro+ 5G ईमेज

Realme 12 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ 120Hz Curved Vision Display
  • Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
  • 12GB Dynamic RAM
  • 50MP + 64MP + 8MP Camera
  • 32MP Selfie Camera
  • 67W SUPERVOOC Charge
  • 5,000mAh Battery
    • स्क्रीन : रियलमी 12 प्रो प्लस 5जी फोन में 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह कर्व्ड ऐज़ डिस्प्ले है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसपर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 2160पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 950निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

      परफॉर्मेंस : यह फोन एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4नेनौमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने में सक्षम है। वहीं ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 जीपीयू मौजूद है।

      मैमोरी : रियलमी ने अपने इस मोबाइल फोन को 12जीबी डायनॉमिक रैम तकनीक से लैस किया है। यह तकनीक 8जीबी फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 20जीबी तक तथा 12जीबी फिजिकल रैम को 24जीबी तक बढ़ा देती है।

      बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, एफ/2.6 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस तथा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसपर 120X Zoom और OIS तकनीक मिलती है।

      फ्रंट कैमरा : इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनाने तथा सेल्फी खींचने के लिए रियलमी 12 प्रो+ 5जी फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह सोनी आइएमएक्स615 सेंसर है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है तथा 90 फिल्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है। यह कैमरा AI Beauty Algorithm पर काम करता है जो स्मूथ और अटरेक्टिव फोटो खींचने में सक्षम है।

      बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है जो कंपनी के दावेनुसार सिर्फ 19 मिनट में ही बैटरी को 0 से 50 प्रतिशत तक तथा 48 मिनट में फुल 100% कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here