Google Pixel 8a प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स जानें यहां, मिलेंगे जबरदस्त AI फीचर्स

Join Us icon

Google ने आज लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में नया पिक्सल फोन उतार दिया है। कंपनी की ओर से Pixel 8a इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है जो 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। जबरदस्त AI क्षमता से लैस इस मोबाइल की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Google Pixel 8a प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹52,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹59,999

पिक्सल 8ए के 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 52,999 रुपये में लॉन्च किया गया है तथा 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 59,999 रुपये है। यह मोबाइल फोन देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है जो 14 मई तक चलेगा। यह मोबाइल Aloe, Bay, Obsidian और Porcelain चार कलर में खरीदा जा सकेगा।

फोन को पहले बुक करने वाले यूजर्स को सिर्फ 999 रुपये में Pixel Buds A-Series भी मिलेंगे। वहीं बैंक ऑफर की बात करें तो कंपनी SBI Bank Credit Card पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट तथा 12 महीने की no-cost EMI भी दे रही है।

Google Pixel 8a​ डिजाइन

Google Pixel 8a स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

  • 6.1″ एफएचडी+ स्क्रीन
  • 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

गूगल पिक्सल 8ए को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.1 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन OLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले पर 2000nits पिक ब्राइटनेस, HDR, 430PPI और 16m कलर्स सपोर्ट मिलता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गई है। यह फोन In-display fingerprint सेंसर भी सपोर्ट करता है।

प्रोसेसिंग

  • गूगल टेनसोर जी3
  • टाइटन एम2 सिक्योरिटी चिप
  • 2.91गीगाहर्ट्ज़ 9-कोर प्रोसेसर

पिक्सल 8ए स्मार्टफोन Google Tensor G3 प्रोसेसर पर काम करता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Nine-core CPU है जिसमें 2.91GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-X3 कोर, 2.37GHz स्पीड वाले 4 Cotex-A715 कोर तथा 1.70GHZ क्लॉक स्पीड वाले 4 Cortex-A510 शामिल हैं। वहीं डाटा प्राइवेसी को मजबूूत बनाने के लिए इस फोन में Titan M2 security chip का इस्तेमाल किया गया है। गौरतलब है कि यह फोन 7 साल की OS Update के साथ लाया गया है।

मैमोरी

  • 8जीबी रैम
  • 256जीबी स्टोरेज

गूगल ने अपने नए पिक्सल स्मार्टफोन को इंडिया में 8GB RAM पर लॉन्च किया है। यह मोबाइल दो स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आया है जिनमें 128GB और 256GB मैमोरी मिलती है। पिक्सल 8ए LPDDR5x RAM + UFS 3.1 Storage तकनीक पर काम करता है।

कैमरा

  • 64एमपी प्राइमरी रियर कैमरा
  • 13एमपी अल्ट्रा वाइड रियर लेंस
  • 13एमपी फ्रंट कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.89 अपर्चर वाला 64MP Quad PD wide कैमरा दिया गया है जो OIS तथा EIS तकनीक सपोर्ट करता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13MP ultrawide लेंस मौजूद है जो 120° फिल्ड ऑफ व्यू प्रदान करता है।

सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए Google Pixel 8a 13MP Front camera सपोर्ट करता है। यह एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है तथा 96.5° अल्ट्रावाइड फिल्ड ऑफ व्यू उपलब्ध कराता है।

बैटरी

  • 4,492एमएएच बैटरी
  • 18वॉट फास्ट चार्जिंग
  • वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

Google Pixel 8a में पावर बैकअप के लिए 4,492mAh battery दी गई है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज के बाद यह आराम से एक दिन निकाल देती है। वहीं Battery Saver मोड पर इससे 72 घंटे तक का बैकअप पाया जा सकता है। वहीं बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 18W fast charging दी गई है जिसके साथ wireless charging भी प्राप्त होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here