Email ID कैसे बनाएं? 2024 में खुद की Gmail ID, Outlook बनाना सीखें

Join Us icon

इंटरनेट के इस दौर में एक ईमेल आईडी (Email ID) होना बेहद जरूरी है, क्योंकि स्मार्टफोन में लॉगइन करना हो या ऑनलाइन कोई भी काम करना हो ईमेल-आईडी की जरूरत पड़ती है। ऑनलाइन सेवाएं जैसे कि सरकारी काम, बैंक अपडेट, बिजली बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग और ऑनलाइन शॉपिंग जैसी सेवाओं को यूज करने के लिए भी ईमेल आईडी होना जरूरी है। अगर आपने अब तक ईमेल अकाउंट नहीं बनाया है, तो आज हम आपको जीमेल, आउटलुक, याहू जैसे प्लेटफॉर्म पर ईमेल आईडी बनाने की जानकारी दे रहे हैं।

Gmail आईडी कैसे बनाएं 

Gmail सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म है, जो गूगल की ईमेल सर्विस है। यह सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जरूरी है, क्योंकि जीमेल की आईडी से ही गूगल की ऐप्स जैसे Google Play और सर्विसेस में लॉगइन किया जा सकता है। जैसे ही आप साइन-इन करते हैं, आपको गूगल ड्राइव में 15GB की स्टोरेज मिल जाती है। इसका इस्तेमाल इमेज, वीडियो, ईमेल को सेव करने के लिए किया जा सकता है। जीमेल आईडी बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: सबसे पहले आप गूगल अकाउंट Google Account क्रिएशन पेज पर जाएं। गूगल अकाउंट क्रिएशन पेज के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप-2: यहां अपना पूरा नाम, यूजरनेम और पासवर्ड जैसी जरूरी जानकारी भरें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।

Gmail

स्टेप-3: फोन नंबर और रिकवरी ईमेल आईडी भरें। (यह ऑप्शनल है।)
स्टेप-4: अपनी जन्मतिथि और लिंक की जानकारी भरें और नेक्स्ट पर क्लिक करें। सभी जानकारी भरने के साथ ही आपकी जीमेल आईडी (Gmail ID) तैयार हो जाएगी।

Outlook आईडी कैसे बनाएं

Outlook माइक्रोसॉफ्ट की ईमेल सर्विस ऐप है। भारत में कई कंपनियों में आउटलुक का इस्तेमाल किया जाता है। माइक्रोसॉफ्ट भी गूगल की तरह 15GB की स्टोरेज ऑप्शन देता है। इसके साथ ही Microsoft 365 यूजर्स को 50GB की स्पेस ऑफर करता है।

स्टेप-1: Microsoft Outlook साइन-अप पेज पर जाएं। साइन-अप पेज के लिए यहां क्लिक करें।

outlook-2

स्टेप-2: यहां ‘क्रिएट फ्री अकाउंट’ (Create free account) पर क्लिक करें।
स्टेप-3: आउटलुक अकाउंट के लिए अपने यूजर नेम टाइप करें और ड्रॉप डाउन पर जाकर डोमेन चेक करें कि आपको Outlook.com या Outlook.in या hotmail.com जो चाहे क्लिक करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।

outlook-new

स्टेप-4: अब अपना नाम डाले और नेक्स्ट पर क्लिक करें और अगले पेज पर डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारी डालें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।

outlook 3

स्टेप-5: अगले पेज पर आपको एक साधारण से पजल (पहेली) का उत्तर देना होगा। यह बताने के लिए कि आप रोबोट नहीं हैं। जैसे ही आप पजल सॉल्व कर देंगे, तो आपकी आउटलुक आईडी तैयार हो जाएगी।

Yahoo आईडी कैसे बनाएं

Yahoo गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के मुकाबले काफी पुराना ईमेल प्रोवाइडर है। Yahoo की इमेल आईडी की सबसे खास बात यह है कि आपको करीब 1TB (1000 GB) का फ्री स्पेस मिलता है। इसका इस्तेमाल आप अपनी बड़े साइज के डाटा को सेव करने के लिए यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही याहू वायरस प्रोटेक्शन और स्पैम शॉर्टिंग जैसे फीचर्स ऑफर करता है।

स्टेप-1: Yahoo के अकाउंट क्रिएशन पेज के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप-2: यहां आपको नाम, इमेल के लिए यूजर नेम, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारी भरके नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

yahoo

अगले पेज पर आपको फोन नंबर डाल कर ओटीपी के जरिए मोबाइल वेरिफाई करना है।

yahoo-3

स्टेप-3: ये सभी स्टेप फॉलो कर आपको अपना अकाउंट सेटअप करना है और आपको याहू अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

सवाल-जवाब (FAQs)

जीमेल और ईमेल के बीच क्या अंतर है?

जीमेल एक ईमेल सर्विस है, जिसे गूगल द्वारा प्रोवाइड किया जाता है। वहीं ईमेल किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मेल के लिए उपयोग किया जाना वाला जनरल टर्म है।

ऐसी कौन-सी ईमेल सेवाएं हैं, जिनके लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं पड़ती है?

जीमेल, Tutanota, प्रोटोनमेल जैसी ईमेल सेवाएं बिना फोन नंबर के साइन-अप करने की सुविधाएं देती हैं। हालांकि यहां भी आपसे फोन नंबर के लिए पूछा जा सकता है, ताकि अपने अकाउंट को बाद में आसानी से रिकवर कर सकें। मगर यह ऑप्शनल होता है।

जीमेल के पेड वर्जन में क्या फीचर मिलते हैं ?

अगर आप जीमेल का पेड वर्जन लेते हैं, तो असीमित ईमेल और कस्टम ईमेल एड्रेस मिलते हैं। साथ ही, इसमें आपको विज्ञापन भी नहीं दिखाई देता है। इसके अलावा, ज्यादा स्टोरेज के साथ कई एडवांस फीचर भी मिलते हैं।

क्या मुझे अपने ईमेल अकाउंट में 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करना चाहिए?

सुरक्षा के लिहाज से देखें, तो यह बहुत जरूरी है। अगर आप 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करते हैं, तो फिर पर्सनल जानकारी को सेफ रखने में आपको मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here