फेसबुक पर हैं 27 करोड़ फेक अकाउंट, ऐंजल​ प्रिया और क्यूटी पाई भी है लिस्ट में शामिल

Join Us icon
facebook fined over 520 crore rupees by british CMA about giphy deal

सोशल नेट​वर्किंग साइट फेसबुक का यूज़ आज विश्व में सबसे ज्यादा किया जाता है। सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोग विभिन्न कार्यों के लिए फेसबुक यूज़ करते हैं। इस साल की शुरूआत में ही 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का आंकड़ा पार करने के बाद भारत फेसबुक के सर्वाधिक यूजर्स वाले देशों की सूची में दूसरे नंबर आ चुका है। लेकिन इन 20 करोड़ लोगों में कुछ यूजर प्रोफाइल ऐसी भी है जहां बात तो आप किसी स्नेहा से करते हैं लेकिन असल में वहां होता है सुनील।

जियो कस्टमर को कंपनी का एक और झटका, अब नहीं होगी अनलिमिटेड कॉलिंग

आपको बता दें कि फेसबुक पर ऐसे अनेंको फेक अकाउंट बने हुए है और इनमें से शायद कुछ को आप भी जानते हों। लेकिन फेक अकाउंट बना कर मस्ती करने वाले ऐसे लोगो पर जल्द ही नकेल कसी जाएगी। फेसबुक ने फेक अकांउट्स को स्वीकारते हुए कहा है कि उन्हें जानकारी है कि उसके प्लेटफार्म फर्जी खाते बने हुए हैं और उनकी रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे फेक अकाउंट्स की गिनती तकरीबन 27 करोड़ है।

facebook-messenger

सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने नवंबर शुरू होते ही अपनी आय के आंकड़े शेयर किए हैं। इन आकंड़ों में जहां फेसबुक ने अपनी कुछ अपनी कुछ रिपोर्ट व रिसर्च शेयर की वहीं इनके साथ ही फेसबुक पर चल रहे फर्जी अकाउंट्स की जानकारी भी दी। फेसबुक ने फेक अकाउंट्स पर बोलते हुए कहा है कि उन्हें यह तो पता था कि एफबी पर बहुत से फेक अकाउंट्स एक्टिव है, लेकिन अंदाजा नहीं था कि इन अकाउंट्स की सख्यां इतनी ज्याद होगी।

क्या आपको पता है क्यों हुआ था आपका व्हाट्सऐप बंद, यह रहा कारण

फेसबुक ने कहा है कि उन्होंने जितना अनुमान लगाया था, फेक अकाउंट्स की गिनती उससे 10 गुना से भी ज्यादा निकली है। आपकों बता दें कि गलत ब्यौरा फेसबुक के नियमों के खिलाफ है और अब जब फेसबुक ने ​इन फेक अकाउंट्स का ढूंढ कर इनकी गिनती कर ली है तो हो सकता है कि जल्द की यह सोशल नेट​वर्किंग साइट ऐसे लोगों के लिए कोई कड़ा कदम उठाए।