Google Pixel 8a स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Google Pixel 8a smartphone launched in India price specifications
Highlights

  • Google Pixel 8a का प्री-ऑर्डर फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गया है।
  • यह 8GB LPDDR5x रैम +256GB स्टोरेज के साथ आया है। 
  • इसमें Tensor G3 चिपसेट और टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप है।

गूगल ने अपनी पिक्सल 8 सीरीज का नया स्मार्टफोन Google Pixel 8a भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसमें यूजर्स को टेंसर जी3 चिपसेट, AI तकनीक, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 4492mAh की बड़ी बैटरी जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि यह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। आइए, आगे आपको मोबाइल की फुल डिटेल देते हैं।

Google Pixel 8a की कीमत और उपलब्धता

  • Google Pixel 8a को भारत में दो मेमोरी ऑप्शन में एंट्री मिली है। डिवाइस के 8GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत 52,999 रुपये है। जबकि 256GB वैरियंट 59,999 रुपये का है।
  • Google Pixel 8a के लिए प्री-ऑर्डर फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गया है। वहीं, इसकी सेल 14 मई को सुबह 6:30 बजे से होगी।
  • प्री-ऑर्डर के दौरान Pixel 8a बुक करने पर Pixel बड्स ए-सीरीज मात्र 999 रुपये में दिए जाएंगे।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो नया Pixel 8a ओब्सीडियन, पोर्सिलेन, बे और एलो में लॉन्च हुआ है।
  • ऑफर्स की बात करें तो गूगल पिक्सल 8ए पर चुनिंदा बैंक कार्ड की मदद से 4,000 रुपये का बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन मिल जाएगा।
  • ब्रांड ओल्ड डिवाइस को एक्सचेंज करने पर 9,000 रुपये तक की छूट भी दे रहा है।

 

Google Pixel 8a के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.1 इंच OLED डिस्प्ले
  • Tensor G3 चिपसेट
  • टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप
  • 8GB रैम +256GB स्टोरेज
  • 64MP रियर कैमरा
  • 13MP फ्रंट कैमरा 
  • 4,492mAh बैटरी
  • IP67 रेटिंग
  • एंड्रॉयड 14

डिस्प्ले: Google Pixel 8a स्मार्टफोन में 6.1 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1400 निट्स HDR ब्राइटनेस, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है।

प्रोसेसर: यह गूगल स्मार्टफोन Tensor G3 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है इसमें टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप भी लगाई गई है।

स्टोरेज: भरपूर मेमोरी के लिए ब्रांड ने फोन को 8GB LPDDR5x रैम के साथ 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Google Pixel 8a डुअल रियर कैमरा और LED फ्लैश से लैस है। इसमें 64MP का वाइड कैमरा 8x सुपर रेज जूम, ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन तकनीक के साथ आता है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का लेंस लगाया गया है।

कैमरा फीचर्स: Google Pixel 8a कैमरा में मैजिक एडिटर, बेस्ट टेक और ऑडियो मैजिक इरेजर सहित कई लोकप्रिय AI फीचर जोड़े गए हैं। इसके साथ अल्ट्रा HDR मोड भी है।

बैटरी: फोन में 4,492mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस क्यूआई चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ब्रांड का दावा है कि फोन 24 घंटे से ज्यादा और एक्सट्रीम बैटरी सेवर के साथ 72 घंटे तक काम कर सकता है।

अन्य: डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 6 और इसरो का NavIC GPS भी है। यही नहीं धूल और पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग दी गई है।

ओएस: Google Pixel 8a एंड्रॉयड 14 के साथ काम करता है। फोन के साथ आपको 7 साल तक OS और सुरक्षा अपडेट की सुविधा दी जाएगी।


Google Pixel 8A Price
Rs. 52,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here