गूगल लॉन्च कर सकता है नया फोल्ड स्मार्टफोन, Pixel 9 Pro Fold नाम से हो सकती है एंट्री

Join Us icon
google-pixel-9-pro-fold-leaked-details
Highlights

  • पिक्सल फोल्ड मोबाइल के नाम में बदवाल हो सकता है।
  • कंपनी इसमें नया चिपसेट Tensor G4 लगा सकती है।
  • यह सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आने की उम्मीद है।

गूगल अपने पिक्सल फोल्ड मोबाइल पोर्टफोलियो के नाम में बदवाल कर सकता है। बता दें कि पिछले साल कंपनी ने अपना पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन बाजार में उतारा था। उम्मीद की जा रही है थी इस साल पिक्सल फोल्ड 2 आएगा, लेकिन लीक में बताया गया है कि नया डिवाइस Google Pixel 9 Pro Fold नाम से बाजार में आ सकता है। आइए, आगे नई रिपोर्ट को विस्तार से जानते हैं।

Google Pixel 9 Pro Fold डिटेल्स (लीक)

  • एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार गूगल ब्रांड ने इस साल अपने नए स्मार्टफोन के नामों में बदलाव की योजना बनाई है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि Google Pixel 9 का कोडनेम “tokay” है, जबकि Pixel 9 Pro का कोडनेम “caiman” बताया गया है।
  • दूसरी ओर Google Pixel 9 Pro XL का कोडनेम “komodo” है और Google Pixel 9 Pro Fold का कोडनेम “comet” रखा गया है।
  • इन कोडनेम की पुष्टि इस साल लॉन्च होने वाले डिवाइस के लिए बनाए गए सॉफ्टवेयर से की गई है।
  • बड़ी बात यह है कि कंपनी ने पूर्व में कोडनेम “comet” को “पिक्सेल फोल्ड 2” के लिए रखा था जबकि अब यह Pixel 9 Pro Fold के लिए है इसलिए फोन का नाम बदले जाने की बात सामने आ रही है।
  • यह भी बता दें कि नया नाम “पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड”अभी कंफर्म नहीं है और इसमें बदलाव हो सकता है।

google first foldable phone pixel fold design specification and price

Google Pixel Fold 2 (पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड) स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

डिस्प्ले: पूर्व में आई रिपोर्ट के अनुसार आगामी पिक्सेल फोल्ड फोन में 8.02 इंच की फोल्डिंग स्क्रीन और 6.29 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है।

प्रोसेसर: फोन में परफॉरमेंस के लिए ब्रांड Tensor G3 के बजाय आने वाला नया चिपसेट Tensor G4 लगा सकता है। बता दें कि यह Pixel 9 श्रृंखला के फोन में मिलने की बात भी सामने आई है।

अन्य: कहा जा रहा है कि आगामी फोल्ड सहित Pixel 9 डिवाइस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ सेलुलर मॉडेम मिल सकता है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह मॉडेम आगामी Tensor G4 चिपसेट का एक हिस्सा होगी और इसे सैमसंग द्वारा निर्मित किया जा सकता है।



Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here