
मध्य प्रदेश सरकार राज्य में बालिकाओं की स्थिति को बेहतर करने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 (ladli laxmi yojana 2.0 ) चला रही है। इस योजना का मकसद बालिका जन्म के प्रति लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव, लिंगानुपात में सुधार और उनके शैक्षणिक व स्वास्थ्य में सुधार लाना है। इस योजना की बड़ी बात यह है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बालिका के नाम से 1,43,000 रुपये का आश्वाशन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है और ये पैसे बालिकाओं को अलग-अलग चरण में दिए जाते हैं। अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन किया है, तो आइए जानते हैं लाड़ली लक्ष्मी योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते (ladli laxmi yojana list check online) हैं।
कैसे लाड़ली लक्ष्मी योजना लिस्ट में अपना नाम देखें
लाड़ली लक्ष्मी योजना लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं, तो फिर मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक साइट https://shikshaportal.mp.gov.in पर विजिट करना होगा। यहां लिस्ट में नाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः
स्टेप-1: लाड़ली लक्ष्मी योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक शिक्षा पोर्टल https://shikshaportal.mp.gov.in पर विजिट करना होगा।
स्टेप-2: साइट को ओपन करने के बाद होम पेज पर ऊपर टॉप मेन्यू में आपको ‘लाड़ली लक्ष्मी ट्रैकिंग’ में जाना है।
स्टेप-3: यहां पर आपको एक लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आपको ‘शिक्षा पोर्टल पर सत्यापित लाड़ली लक्ष्मी की सूची देखें’ को सलेक्ट करना है।
स्टेप-4: इसके बाद एक पेज ओपन होगा, जहां आपको जिला,प्रोजेक्ट, सेक्टर को सलेक्ट करना होगा।
स्टेप-5: फिर नीचे आपको कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद ‘शिक्षा पोर्टल पर सत्यापित लाड़ली लक्ष्मी की सूची देखें’ वाले बटन पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर एक लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें बालिकाएं अपना नाम चेक कर सकती हैं।
लाड़ली लक्ष्मी योजना स्टेटस चेक कैसे करें
लाड़ली लक्ष्मी योजना स्टेटस को चेक करना चाहते हैं, तो तरीका काफी आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप-1: इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार की शिक्षा पोर्टल https://shikshaportal.mp.gov.in पर विजिट करना होगा।
स्टेप-2: यहां आपको ऊपर में लाड़ली लक्ष्मी ट्रैकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।
स्टेप-3: यहां आपको लिस्ट में पहला ऑप्शन ‘लाड़ली लक्ष्मी स्थिति को ट्रैक करें’ का मिलेगा, क्लिक करें।
स्टेप-4: यहां पर लाड़ली लक्ष्मी क्रमांक दर्ज करना होगा। इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद ‘लाड़ली लक्ष्मी स्थिति को ट्रैक करें’ वाले बटन पर क्लिक करें। आप चेक कर सकते हैं कि आवेदन की स्थिति क्या है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है?
लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश सरकार की योजना है, जिसकी शुरुआत 1 अप्रैल, 2007 में हुई थी। इस योजना के तहत प्रदेश की बालियाओं की पढ़ाई और बेहतर भविष्य के लिए अलग-अलग चरण मे 1,43,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। योजना के तहत पंजीकृत बालिका को कक्षा 6वीं में प्रवेश पर 2000 रुपये, कक्षा 9वीं में प्रवेश पर 4000 रुपये, कक्षा 11वीं में प्रवेश पर 6000 रुपये और कक्षा 12वीं में प्रवेश पर 6000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसके बाद ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेने पर 25000 रुपये की छात्रवृत्ति और बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर 1 लाख रुपये की अंतिम किस्त का भुगतान किया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि बालिका का जन्म 1 जनवरी, 2006 या फिर इसके बाद हो। साथ माता-पिता आयकर दाता न हो। योजना सिर्फ मध्य प्रदेश की बालियाओं के लिए है।
सवाल-जवाब (FAQs)
लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट का नाम क्या है?
लाडली लक्ष्मी योजना से संबंधिक किसी भी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/LLYHome.aspx# पर विजिट कर सकते हैं।
लाडली लक्ष्मी योजना के लिए क्या ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है?
हां, आप लाडली लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए https://ladlilaxmi.mp.gov.in/Application/Public/Rules.aspx पर विजिट करना होगा।
लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदिका का आयु क्या है?
इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदिका का जन्म 1 जनवरी, 2006 या फिर इसके बाद होने चाहिए।
लाडली लक्ष्मी योजना के तहत कितने रुपये मिलते हैं?
इस योजना के तहत अलग-अलग चरणों में 1,43,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।?
लाडली लक्ष्मी योजना किसके लिए है?
लाडली लक्ष्मी योजना सिर्फ मध्य प्रदेश की बालिकाओं के लिए है। योजना का लाभ उन बेटियों को मिलता है, जिनके माता-पिता मध्यप्रदेश के मूल निवासी हों। साथ ही, वे इनकम टैक्स भी न देते हों।