Samsung Galaxy F55 5G का भारत में लॉन्च हुआ कंफर्म, लेदर फिनिश में लेगा एंट्री

Join Us icon
samsung-galaxy-f55-5g-india-launch-confirmed-with-leather-finish
Highlights

  • Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन को टीज किया गया है।
  • फोन को भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने की बात कंफर्म हुई है।
  • इसमें बैक पैनल पर वेगन लेदर फिनिश और ट्रिपल कैमरा होगा।

सैमसंग के एफ सीरीज स्मार्टफोन Samsung Galaxy F55 5G को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है। बीते दिन इसकी भारतीय कीमत का लीक भी सामने आया था। वहीं, अब ब्रांड द्वारा फोन के लॉन्च की पुष्टि कर दी गई है। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डिवाइस का नया टीजर शेयर किया गया है। जिसमें यह वेगन लेदर फिनिश के साथ देखा गया है। आइए, आपको इसके बारे में डिटेल देते हैं।

Samsung Galaxy F55 5G का भारत में लॉन्च कंफर्म

  • सैमसंग ने आज आधिकारिक तौर पर Galaxy F55 5G स्मार्टफोन को टीज किया है।
  • आप एक्स प्लेटफार्म पर सामने आए पोस्ट में देख सकते हैं कि डिवाइस के जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने की बात की गई है।
  • टीजर से पता चलता है कि आगामी डिवाइस ऑरेंज कलर ऑप्शन में आएगा इसमें बैक पैनल पर वेगन लेदर फिनिश होगी।
  • Samsung Galaxy F55 5G मोबाइल के रियर पैनल में तीन कैमरा सेंसर भी देखे गए हैं यानी यह ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश से लैस होगा।
  • टीजर में नए सैमसंग फोन को फ्लिपकार्ट और Samsung.com पर सेल होने की पुष्टि भी हुई है। इसके अलावा कुछ ही दिनों में मोबाइल की असल लॉन्च डेट सामने आ सकती है।

Samsung Galaxy F55 5G की कीमत (लीक)

  • Samsung Galaxy F55 5G को कंपनी तीन स्टोरेज में लॉन्च कर सकती है।
  • लीक के अनुसार फोन का 8GB रैम +128GB ऑप्शन 26,999 रुपये में आ सकता है।
  • मिड मॉडल 8GB रैम +256GB मैमोरी स्टोरेज 29,999 रुपये का हो सकता है।
  • टॉप मॉडल 12GB रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये रखी जा सकती है।

Samsung Galaxy F55 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Samsung Galaxy F55 5G फोन में 6.7 इंच का सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले हो सकता है। इस पर FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स हाई ब्राइटनेस प्रदान की जा सकती है।
  • प्रोसेसर: फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर मिलने की डिटेल सामने आई है।
  • कैमरा: फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा एक अन्य लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
  • बैटरी: Samsung Galaxy F55 5G में 5000एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है जिसमे 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।



See All Competitors

Samsung Galaxy F55 5G Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 26,999
Release Date: 17-May-2024 (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here