हैकर्स ने चुराई 2,60,00,000 से भी ज्यादा की क्रिप्टोकरंसी, साल की सबसे बड़ी चोरी !

Join Us icon

साल 2017 के बड़े ट्रेंड्स की बात करें तो इसमें क्रिप्टोकरंसी का नाम जरूर शामिल होगा। कुछ दिनों पहले जहां ‘जियोक्वॉइन’ की खबर सामनें आई थी वहीं ‘बिटक्वॉइन’ आज भी मार्केट में ट्रेंड कर रहा है। ऐसी ही एक क्रिप्टोकरंसी ‘स्टीलर’ को लेकर सामनें आई ताजा खबर कुछ हैरान और परेशान करने वाली है। डिजीटल ट्रेडिंग को हिलाकर रख देने वाली इस खबर में कुछ हैकर्स ने डिजीटल वॉलेट में सेंध लगाकर 4 लाख डॉलर की क्रिप्टोकरंसी चुरा ली है।

मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार एक हैकर ग्रुप ने डिजिटल वॉलेट प्रोवाइडर ब्लैकवॉलेट के सर्वर को हाइजैक कर लिया और उसमें रखी तकरीबन चार लाख डॉलर कीमत की ‘स्टीलर’ क्रिप्टोकरंसी चुरा ली। इस बात को स्वीकारते हुए स्वयं ब्लैकवॉलेट ने बताया है और ग्राहकों को सचेत किया है।

hacker-1

ब्लैकवॉलेट ने फोरम के माध्यम के यूजर्स को चेताया और उनके सर्वर पर पैसा निवेश न करने की सलाह दी। लेकिन खबर के अनुसार इस चेतावनी के बाद भी अनेंक यूजर्स ने स्टीलर क्रिप्टोकरंसी पर अपना पैसा लगाया और हैकर्स उस पैसे को भी ले भागे।

6-इंच की स्क्रीन पर लॉन्च हुआ अल्काटेल 3सी, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

बताया गया है कि हैकर्स ने ब्लैकवॉलेट से पैसा चुराकर उसे वर्चुअज करंसी एक्सचेंज करने वाले प्लेटफार्म बिट्टेक्स में भेज दिया है। और यहां से हैकर 4 लाख डॉलर की कीमत की क्रिप्टोकरंसी को किसी अन्य डिजिटल करंसी में तब्दील कर रहे हैं।