Crypto Crash : भयानक गिरा क्रिप्टो बाजार, आपका भी है पैसा तो ऐस करें बचाव

cryptocurrency investment tips 2022: क्रिप्टो में निवेश करना काफ़ी रिस्की है। उतना ही निवेश करें जितना नुक़सान आप झेल सकते हैं।

Join Us icon
cryptocurrency investment tips

cryptocurrency investment tips : 2022 क्रिप्टो करेंसी के निवेशकों को अब तक सिर्फ़ निराश कर रहा है। बीते दिनों क्रिप्टो मार्केट का सबसे बड़ा प्लेयर बिटकॉइन अपने सबसे निचले स्तर करीब 17.55 लाख रुपये पर बंद हुआ। बिटकॉइन की तरह दूसरी करेंसी का भी कमोबेश यही हाल है। क्रिप्टो मार्केट दिसंबर 2020 के बाद अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है। जानकारों का कहना है कि क्रिप्टो मार्केट में गिरावट का कारण अमेरिका में मंदी की आशंका और ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के चलते देखने को मिल रही है। लगातार गिरवाट के चलते क्रिप्टो मार्केट गंभीर संकट में है। अगर आप क्रिप्टो में निवेश करना चाहते हैं या फिर क्रिप्टो में निवेश कर चुके हैं और नुक़सान से बचना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐेसे टिप्स लेकर आए है।

Cryptocurrency Investment Tips 2022

क्रिप्टो मार्केट में मंदी

क्बिटकॉइन, इथेरियम और दूसरी क्रिप्टो करेंसी के दाम बीते कई दिनों से लगाकर गिर रहे हैं। अमेरिका में खुदरा महंगाई की दर बीते चार दशकों में सबसे ज़्यादा दर्ज की गई है। आशंका है कि महंगाई दर को कंट्रोल करने के लिए अमेरिका का फ़ेडरल रिज़र्व बैंक अपने ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर सकता है। ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के साथ साथ एसएंडपी, डॉव और नैस्डैक में सुधार, यूएस में टेक स्टॉक और कमोडिटीज के बेहतर रिटर्स निवेशकों को क्रिप्टो से शिफ़्ट होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

नुक़सान से कैसे बचे

मौजूदा समय में पूरा क्रिप्टो मार्केट में नीचे गिरा हुआ है। ऐसी कंडीशन में भगदड़ न करें। एक जगह बने रहना आपको ज़्यादा नुक़सान से बचा सकता है। क्रिप्टो करेंसी मार्केट का साइज़ काफ़ी छोटा है। इसके साथ ही क्रिप्टो में अस्थिरता भी ज़्यादा है। यही कारण है कि क्रिप्टो मार्केट में तेज़ी से गिरावट देखने को मिलती है। उम्मीद है कि बिटकॉइन में कितनी भी गिरावट हो लेकिन इसका न्यूनतम मूल्य क़रीब 20,000 डॉलर से 18,000 डॉलर के बीच रहने की उम्मीद है। अगर बिटकॉइन का मूल्य 20,000 डॉलर से कम होता है तो मार्केट के हालात काफ़ी ख़राब हो जाएंगे। ऐसे में निवेशकों को इसके लिए खुद को तैयार रखना होगा।

रेड पोर्टफोलियो से परेशान न हो

क्रिप्टो में निवेश करने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आपका क्रिप्टो इंवेस्टमेंट पोर्टफोलिया गिरा हुआ है। फिलहाल आपको पैसों की ज़रूरत नहीं है तो आप अपने पोर्टफ़ोलियो पर बने रहे। क्रिप्टो मार्केट की मौजूदा गिरावट से पैनिक में न आए। वहीं अगर आपको पैसों की ज़रूरत है या फिर आप मौजूदा नुक़सान से परेशान है तो अपना आधार पोर्टफ़ोलियो बेच दें ताकि आपके पास कुछ पैसा आ जाए। बाज़ार की मौजूदा हालात को देखते हुआ आंशिक रूप से निवेश तो किया जा सकता है।

नए निवेशक SIP चुनें

मौजूदा वक़्त में नए निवेशकों को केवल बिटकॉइन और एथेरियम जैसी क्रिप्टोकैरेंसी पर निवेश करना चाहिए। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक़ नए निवेशकों को 70 प्रतिशत बिटकॉइन और 30 प्रतिशत इथेरियम पर निवेश करना चाहिए। इसके साथ ही क्रिप्टो मार्केट में एक साथ बड़ी रक़म निवेश करने से बचना चाहिए। इसकी जगह सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) जैसे इंवेस्टमेंट स्ट्रक्चर से कुछ-कुछ समय में निवेश करना बेहतर ऑप्शन है। Bitbns, Unocoin, Vauld और Zebpay जैसे प्लेटफॉर्म से बिटकॉइन, इथेरियम और दूसरे क्रिप्टो करेंसी पर SIP के जरिए निवेश किया जा सकता है। SIP निवेश से नुकसान की संभावनाएं कम हो जाती हैं।

ज़्यादा मुनाफे का न करें लालच

क्रिप्टो मार्केट में ज़्यादा मुनाफ़े कमाने का लालच आपको ठगों के जाल में फंसा सकता है। मौजूदा वक़्त में मार्केट में कई सारे ठग मौजूद है जो आपको ज़्यादा मुनाफ़े का लालच देंगे। लालच में न आए और उनसे दूरी बना कर रखें। फ़िलहाल किसी नई क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से बचें। क्रिप्टो में निवेश करना काफ़ी रिस्की है। उतना ही निवेश करें जितना नुक़सान आप झेल सकते हैं।

निवेश से पहले करें रिसर्च

क्रिप्टो मार्केट में निवेश करने से पहले क्रिप्टो करेंसी को समझे विज्ञापनों के झांसे में आकर निवेश क़तई न करें। हालांकि विज्ञापनों की निगरानी करने वाली संस्था ASCI ने क्रिप्टोकरेंसी का विज्ञापन करने वाले सेलेब्रिटीज़ पर काफ़ी सख़्ती है। ऐसे में आपको क्रिप्टो में निवेश करने वाले वाले विज्ञापन काफ़ी कम दिखते होंगे। हालांकि आपको यह तय करना होगा कि क्या क्रिप्टो मार्केट में निवेश करना आपके लिए उपयुक्त है? आपको क्रिप्टो मार्केट के हाई रिस्क फ़ैक्टर के लिए तैयार रहना होगा। विज्ञापन से ज्यादा मार्केट रिसर्च पर भरोसा करें। यह भी पढ़ें : WhatsApp Tips and Trick : फादर्स डे पर बढ़ाएं माता-पिता की ऑनलाइन सेफ्टी, शेयर करें जरूरी टिप्स

क्रिप्टो मार्केट में कितना निवेश करें

क्रिप्टो मार्केट निवेश करते हुए इस बात का ध्यान दें कि आप ख़ुद को जुए से दूर रखें। क्रिप्टो मार्केट के हाई रिस्क फ़ैक्टर से आप परेशान हैं तो आपको अपने कुल निवेश का 2 प्रतिशत ही क्रिप्टो मार्केट में लगाए। इस बात का ध्यान दे कि निवेश मुनाफ़े के लिए किया जाता है। ऐसे में नियमित समय में मुनाफावसूली करना न भलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here