29 अप्रैल को होगा भारत में HMD के नए स्मार्टफोन का ऐलान, ब्रांड ने शेयर की डिटेल

Join Us icon
HMD's new smartphone will be announced in India on April 29, the brand shared details
Highlights

  • HMD ने दो दिन पहले ही तीन स्मार्टफोन ग्लोबल बाजार में पेश किए हैं।
  • इसमें एचएमडी पल्स, एचएमडी पल्स+ और एचएमडी पल्स प्रो शामिल हैं। 
  • भारतीय बाजार में भी Pulse सीरीज के स्मार्टफोंस लाए जा सकते हैं।

HMD ने ग्लोबल बाजार में दो दिन पहले ही अपने तीन नए स्मार्टफोन को पेश किया है। वहीं, अब ब्रांड द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी गई है कि भारतीय बाजार में नए फोन का ऐलान 29 अप्रैल को होगा। उम्मीद की जा रही है कि जो मोबाइल्स ग्लोबल बाजार में आए हैं उन्हें भारत में लाया जा सकता है। आइए, आगे कंपनी के पोस्ट में सामने आई डिटेल को जानते हैं।

HMD स्मार्टफोन इंडिया लॉन्च

  • एचएमडी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक नया पोस्ट जारी किया है। जिसमें नए फोन के एलान की डिटेल है।
  • आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि ब्रांड ने 29 अप्रैल को नए स्मार्टफोन का नाम रिवील करने की बात कही है।
  • उम्मीद की जा रही है कि 29 अप्रैल को भारत में नए फोन का नाम आने के बाद इसे अगले महीने यानी कि मई एंट्री दी जा सकती है।
  • कुछ रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बाजार में दो दिन पहले ही पेश की गई Pulse सीरीज के स्मार्टफोंस को लाया जा सकता है। वहीं, आगे देखना होगा कि एचएमडी की ओर से क्या घोषणा होती है।

HMD Pulse और HMD Pulse+ के स्पेसिफिकेशंस

24 अप्रैल को यूरोपीय बाजार में पल्स सीरीज लॉन्च हुई है, जिसमें एचएमडी पल्स, एचएमडी पल्स+ और एचएमडी पल्स प्रो शामिल हैं। आप आगे HMD Pulse और HMD Pulse+ के स्पेसिफिकेशंस देख सकते हैं।

  • डिस्प्ले: HMD Pulse और Pulse+ में 6.65-इंच IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 600निट्स पीक ब्राइटनेस और 1612 X 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है।
  • प्रोसेसर: परफॉरमेंस के लिए दोनों फोन UNISOC T606 चिपसेट के साथ आते हैं। ग्राफिक्स के लिए माली-जी57 एमपी1 जीपीयू मिलता है।
  • स्टोरेज: HMD Pulse और Pulse+ में 6GB तक रैम और 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
  • कैमरा: HMD Pulse+ में 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर लगा है। जबकि HMD Pulse में एएफ डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, स्मार्टफोंस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का लेंस है।
  • बैटरी: HMD Pulse और HMD Pulse+ में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
  • अन्य: फोंस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, OZO ऑडियो, IP52 रेटिंग और सिंगल स्पीकर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।



HMD Pulse Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 12,490
Release Date: 03-Jul-2024 (Expected)
Variant: 4 GB RAM / 64 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here