ये HMD Phone होंगे लॉन्च, देखें फोटो और डिजाइन

Join Us icon

HMD ब्रांड के मोबाइल फोन बनाए जाने की घोषणा करने के बाद आज पहली बार कंपनी ने अपने डिवाइसेज को शोकेस किया है। Mobile World Congress 2024 (MWC) के मंच से एचएमडी ग्लोबल ने अपनी फ्यूचर प्लानिंग के साथ ही HMD Phones की फोटो भी दिखा दी है। आगे आप अपकमिंग एचएमडी स्मार्टफोन तथा फीचर फोन की ईमेज देखने के के साथ ही उनकी लॉन्च टाइमलाइन व खूबियां पढ़ सकते हैं।

HMD Phone ईमेज

HMD Phone कब होंगे लॉन्च

जब से HMD Global ने अनाउंस किया है कि वह सिर्फ Nokia नहीं बल्कि अपने खुद के ब्रांड के स्मार्टफोन भी बनाएगी, तब से ही मोबाइल यूजर इसी बात का इंतजार कर रहे हैं कि एचएमडी फोन कब लॉन्च होंगे। MWC 2024 के मंच से कंपनी ने घोषणा कर दी है कि वह ‘Summer 2024‘ में अपने मोबाइल फोन मार्केट में उतारने वाली है। फिलहाल कोई तक तारीख तो सामने नहीं आई है लेकिन प्राप्त सूचना अनुसार पहला HMD Phone मई महीने में लॉन्च हो सकता है जिसके बाद जुलाई महीने में 3 अन्य एचएमडी स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री ले सकते हैं।

यूजर खुद रिपेयर कर सकेगा HMD Phone

एचएमडी ने बताया है कि वह ‘Repair at Home‘ डिवाइसेज लेकर आने वाली है। यानी इस ब्रांड के फोन कुछ इस तरीके से बनाए जाएंगे कि उनके फॉल्ट व पार्ट्स को यूजर अपने आप ही घर बैठे रिपेयर और चेंज कर सकेंगे। छोटी-मोटी समस्याओं के लिए सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। HMD Phone Box में रिपेयरिंग टूल किट भी साथ में दी जाएगी जिसमें यूजर फ्रैंडली औजार भी शामिल होंगे।

अफोर्डेबल होंगे HMD Phone

कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि फिलहाल वह हाई बजट मोबाइल फोन लेकर नहीं आएगी। अपकमिंग एचएमडी स्मार्टफोन अफोर्डेबल होंगे तथा मिड बजट सेग्मेंट में उतारे जाएंगे। हमारा अनुमान है कि भारतीय बाजार में इन मोबाइल फोंस की कीमत 12,000 रुपये से शुरू हो सकती है तथा 18 या 20,000 रुपये तक जा सकती है। बहरहाल HMD Phones के नाम, लॉन्च डेट तथा प्राइस रेंज की जानकारी के कंपनी की नेक्स्ट अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा। बताते चलें कि एचएमडी एक स्पेशल Barbie Flip Phone भी लेकर आने वाली है जिसकी डिटेल्स यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here