HMD Vibe स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इस सस्ते मोबाइल में क्या है खास

Join Us icon

HMD Pulse (डिटेल यहां पढ़ें) सीरीज को पेश करने के साथ ही ‘Human Global Devices‘ ने ग्लोबल मार्केट में एक और नया स्मार्टफोन HMD Vibe भी लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन अमेरिकी बाजार में उतारा गया है जो Qualcomm Snapdragon 680 की ताकत के साथ आया है। इस लो बजट 4जी फोन की फुल डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

HMD Vibe की स्पेसिफिकेशन्स

  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680
  • 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
  • 4जीबी वचुर्अल रैम
  • 6.56″ एचडी+ 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले
  • 10वॉट 4,000एमएएच बैटरी
  • 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

स्क्रीन : HMD Vibe में 720 x 1480 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह आइपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

प्रोसेसर : यह एचएमडी मोबाइल एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है। इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी : एचएमडी वाइब को अमेरिका में 6जीबी रैम पर पेश किया गया है। फोन में 4जीबी वचुर्अल रैम भी दी गई है जो इसे 10जीबी रैम तक का बूस्ट देती है। वहीं मोबाइल में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए HMD Vibe डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल मेन सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए एचएमडी वाइब स्मार्टफोन में 4,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बैटरी के साथ ही 10वॉट चार्जिंग सपोर्ट तथा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मौजूद है।

अन्य फीचर्स : सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फेस अनलॉक मिलती है। यह मोबाइल IP52 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल से बचाता है। फोन में 3.5एमएम जैक, ब्लूटूथ 5.0 तथा 4जी सर्विस भी मिलती है।

HMD Vibe की कीमत

नोकिया वाइब स्मार्टफोन अमेरिकी बाजार में सिंगल वेरिएंट में भी पेश किया गया हैं। इसमें 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज मिलती है। HMD Vibe का प्राइस $149 है जो इंडियन करंसी अनुसार 12,500 रुपये के करीब है। इस मोबाइल की सेल अगले महीने यानी मई में शुरू होगी। वहीं HMD Phones इंडिया में कब लॉन्च होंगे, इसका इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here