Honor 200 Lite हुआ सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट, जल्द ले सकता है मार्केट में एंट्री

Join Us icon
Honor X9b

ऑनर ब्रांड भारतीय बाजार में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है तथा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ा रहा है। Honor 90 और Honor X9b इंडिया में लॉन्च हो चुके हैं तथा अब खबर आ रही है कि कंपनी Honor 200 Lite नाम से भी नया फोन बना रही है। यह नया स्मार्टफोन एनबीटीसी सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है जहां ऑनर 200 लाइट की कई अहम डिटेल्स सामने आई है।

Honor 200 Lite सर्टिफिकेशन डिटेल्स

ऑनर 200 लाइट ने थाईलैंड का एनबीटीसी सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। इस वेबसाइट पर फोन को LLY-AN00 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है जिसके साथ फोन का नाम ‘Honor 200 Lite‘ भी लिखा हुआ है। लिस्टिंग में फोन की स्पेसिफिकेशन्स तो नहीं बताई गई है लेकिन यह सर्टिफिकेशन सामने आने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Honor 200 Lite स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

Honor 200 Lite स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.7″ 90हर्ट्ज़ ओएलईडी डिस्प्ले
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर
  • 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज
  • 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा
  • 35वॉट 5,000एमएएच बैटरी

डिस्प्ले : ऑनर 200 लाइट स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी हो सकती है जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है।

परफॉर्मेंस : लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर लॉन्च किया जाएगा जो मैजिक ओएस पर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

मैमोरी : Honor 200 Lite स्मार्टफोन में 12जीबी तक की रैम मैमोरी दी जा सकती है जिसके 8जीबी एक्सटेंडड रैम भी मिलेगी। फिजिकल रैम और वचुर्अल रैम मिलकर इसे 20जीबी रैम की ताकत प्रदान करेगी। वहीं मोबाइल में 512जीबी तक की स्टोरेज दी जा सकती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस ऑनर फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक के अनुसार यह मोबाइल 108 मेगापिक्सल मेन सेंसर सपोर्ट करेगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर देखने को मिल सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Honor 200 Lite को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 35वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here