इंडिया में लॉन्च होने वाली है Honor Magic 6 series, कंपनी अधिकारी ने किया ट्वीट

Join Us icon

Honor X9b फरवरी 2024 में इंडिया में लॉन्च हुआ था। तीन महीने की खामोशी के बाद अब लग रहा है कि ऑनर फिर से अपना पिटारा खोलने वाली है। ईशारा मिला है कि कंपनी अपनी ‘मैजिक 6’ सीरीज भारत में पेश कर सकती है और इसके तहत Honor Magic 6 तथा Honor Magic 6 Pro इंडिया में लॉन्च किए जा सकते हैं।

Honor Magic 6 series इंडिया लॉन्च की जानकारी HTech Joint Managing Director सीपी खंडेलवाल के जरिये सामने आई है। खंडेलवाल ने अपने एक्स (ट्वीटर) हैंडल पर एक पोस्ट में मैजिक 6 सीरीज के लॉन्च को टीज़ किया है। यहां कोई तय लॉन्च डेट या अपकमिंग ऑनर स्मार्टफोन का नाम तो नहीं बताया है लेकिन यह जरूर साफ कर दिया गया है कंपनी बेहद जल्द इंडिया में अपनी Honor Magic series को लेकर आएगी।

Honor Magic 6 Pro

डिस्प्ले : यह स्मार्टफोन 6.8-इंच FHD+ Curved OLED डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। गौरतलब है कि यह फोन Rhinoceros ग्लास से प्रोटेक्टेड है जो इसे 10 गुना ज्यादा एंटी-ड्रॉप रेटिंग दिलाता है।

प्रोसेसर : Honor Magic 6 Pro चीन में क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर पर लॉन्च किया गया है जो 3.4GHz क्लॉक स्पीड पर चलता है। यह मोबाइल मैजिकओएस 8.0 के साथ मिलकर काम करता है।

कैमरा : यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 180MP पेरिस्कोप अल्ट्रा-टेलीफोटो लेंस, 50MP अल्ट्रा-डायनामिक सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 50MP Selfie Camera और TOF सेंसर दिया गया है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन को तगड़ी 5,600mAh बैटरी से लैस किया गया है। चाइना में यह स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ पेश हुआ है जिसके साथ 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Honor Magic 6 series इंडिया में कब होगी लॉन्च

सामने आए ट्वीट के बाद यह तो पुख्ता हो गया है कि कंपनी की पक्की तैयारी है मैजिक 6 सीरीज को भारत में लाने की। लेकिन अब बात तारीख की करें तो Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro अगले महीने यानी जून में इंडियन मार्केट में एंट्री ले सकते हैं। उम्मीद है कि जून के पहले सप्ताह में कंपनी इस फोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर देगी। तय तारीख सामने आते ही हम अपने पाठकों को सूचित कर देंगे।

Best Competitors

See All Competitors
Honor Magic 6 Pro Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here